पॉपुलर सीरियल कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं. हाल ही में जब ये खबर आई कि शो में अनुराग का रोल प्ले करने वाले एक्टर पार्थ समथान ने अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए शो को छोड़ने का फैसला लिया है, उसके बाद से ही प्रशंसक काफी दुखी हैं. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि भी नहीं हुई थी कि ये खबर सामने आई कि पार्थ के साथ उनकी को-स्टार एरिका फर्नांडिस भी शो छोड़ने जा रही हैं और उनकी जगह शो में दिव्यांका त्रिपाठी, प्रेरणा के रोल में नजर आएंगी. मगर दिव्यांका ने इन खबरों को अफवाह बता दिया है और कसौटी जिंदगी के फैन्स को एक बार फिर से खुश होने की वजह दे दी है.
दरअसल ये खबर जब फैलनी शुरू हुई कि कसौटी जिंदगी के में प्रेरणा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने भी पार्थ के साथ शो छोड़ दिया है और उनकी जगह शो में ये हैं मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी प्रेरणा का रोल प्ले करती नजर आएंगी तभी से शो के फैन्स तरह-तरह की बातें कर रहे थे. अफवाह को बढ़ता देख खुद दिव्यांका त्रिपाठी ने इस खबर को गलत बता दिया और इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात का जिक्र किया कि वे कसौटी जिंदगी के का हिस्सा बनने नहीं जा रही हैं. इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने लिखा- KZK(कसौटी जिंदगी के) में प्रेरणा के रोल में DTD(दिव्यांका त्रिपाठी दहिया). ये एक अफवाह है. उन लोगों के लिए मैं ये क्लियर कर रही हूं जो इस खबर को सुनकर हैरान हैं.
कंगना रनौत को किससे है खतरा? मां ने किया 1.15 लाख बार महामृत्युंजय जाप
3 महीने बाद श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली की बेटे से हुई बात, फोटो पोस्ट कर बताया
वहीं कसौटी जिंदगी की बात करें तो शो की कास्ट को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. ऐसा सुनने में आ रहा है कि अनुराग बसु का रोल प्ले करने वाले पार्थ ने बालाजी टेलीफिल्म्स को नोटिस दे दिया है और उन्होंने सेहत का हवाला देते हुए शो को छोड़ने का फैसला लिया है. वे 10-11 सितंबर तक शो के पेंडिंग शूट्स पूरे करेंगे और शो से रुखसत ले लेंगे. उनके अलावा ये खबरें भी हैं कि शो में प्रेरणा का रोल प्ले करने वाली एरिका फर्नांडिस भी शो छोड़ने का फैसला ले रही हैं. इन दोनों के अलावा शो में अनुपम का रोल प्ले करने वाले साहिल आनंद ने भी शो से नाम वापस लेने का फैसला लिया है.
नागिन 5 में काम करने की खबरें भी निकली अफवाह
अब इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. बता दें कि कोरोना वायरस का खौफ हर तरफ देखने को मिल रहा है. जिस तरह से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए स्टार्स ने फिर से काम से दूरी बनानी शुरू कर ली है. वहीं दिव्यांका त्रिपाठी की बात करें तो अफवाह तो ये भी थी कि वे एकता कपूर के पॉपुलर सीरियल नागिन 5 में नजर आएंगी. मगर दिव्यांका ने इन खबरों को भी सिरे से खारिज कर दिया था.