टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्होंने कई टीवी शोज किए हैं. लेकिन वे कम ही रियलिटी शोज करती हैं. फैंस चाहते हैं कि वे देश के सबसे बड़ शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट करें. लेकिन बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बनने पर दिव्यांका क्या सोचती हैं, जानते हैं.
क्या कभी बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी दिव्यांका?
पिंकविला से खास बातचीत में जब दिव्यांका त्रिपाठी से पूछा गया कि क्या वे बिग बॉस की कंटेस्टेंट बनना चाहेंगी? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- मुझे शक है. अगर मैं कभी बिग बॉस करूं तो आप समझें कि मेरी जिंदगी में बड़ी मुश्किल चल रही है. मेकर्स का सम्मान करते हुए ये कहना चाहूंगी कि हर कोई कड़ी मेहनत करता है. जो भी शो में जाते हैं, हर किसी का अलग टेस्ट होता है. शोज देखने की बात हो या करने की, मैं थोड़ा बहुत अपना कंफर्ट भी देखती हूं. मुझे बिग बॉस बहुत स्ट्रेसफुल लगता है. कंटेस्टेंट हो या दर्शक हर किसी को स्ट्रेस होता है. घर में होने वाली उन लड़ाइयों को मैं हैंडल नहीं कर सकती.
बिग बॉस 13 के इन दो कंटेस्टेंट से नहीं होती विशाल आदित्य सिंह की बातचीत, बताए नाम
बिग बॉस के बाद जब दिव्यांका से खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं ये शो करना पसंद करूंगी. मैं हमेशा ये शो करना चाहती थी. लेकिन स्लिप डिस्क इश्यू के चलते मैं थोड़ी डरी हुई हूं. फिर मुझे स्विमिंग भी नहीं आती और मैं कीड़ों मकोड़ों को नहीं खा सकती. मैं वेजिटेरियन हूं. लेकिन मैं ये शो करना चाहूंगी.
90s के शोज ही नहीं एड भी रहे हैं हिट, जिसे देखकर फिर ताजा हो जाएगा बचपन
बता दें, दिव्यांका त्रिपाठी ने ये है मोहब्बतें शो में इशिता भल्ला का किरदार निभाया था. ये शो जबरदस्त हिट रहा था. दिव्यांका इन दिनों क्वारनटीन पीरियड में पति विवेक दहिया संग क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रही हैं. दिव्यांका ने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है. वे टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हैं.