scorecardresearch
 

कपिल ने हर तरह से हंसाया: एली अवराम

एक्ट्रेस एली अवराम का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कपिल ने उन्हें बहुत हंसाया. एली अवराम, कपिल शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
X
एली अवराम (फाइल फोटो)
एली अवराम (फाइल फोटो)

एक्ट्रेस एली अवराम का कहना है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कपिल ने उन्हें बहुत हंसाया. एली अवराम, कपिल शर्मा की पहली बॉलीवुड फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' में उनकी प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement

'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सितारे कपिल शर्मा के साथ शूटिंग के अनुभव के बारे में एली ने बताया, 'उन्होंने मुझे बहुत हंसाया. मेरा मेकअप आर्टिस्ट हर बार मुझे टच-अप देने आता. बहुत मजे किए और मुझे अच्छा लगा.'

एली ने बताया 'मुझे शुरू में थोड़ा दुखी मूड बनाना था. लेकिन शूटिंग के ठीक पहले कपिल ने अचानक मजाकिया चेहरा बनाना शुरू कर दिया और मजाकिया लहजे में कुछ बातें कही. मैंने कहा क्या आप इसे बंद कर सकते हैं? मुझे हंसी आ रही है.. मैं सीरियस कैसे दिखूंगी?'

उन्होंने फिल्म डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मुस्तान की भी प्रशंसा की. एली ने कहा, 'अब्बास-मुस्तान सर भी काफी विनम्र और अच्छे हैं.'

 इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement