अपनी बोल्ड इमेज के लिए फेमस ईशा गुप्ता फिर से सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं. लेकिन इस बार अपनी तस्वीरों की वजह से नहीं बल्कि एयरफोर्स डे पर विश करने पर.
जी हां, आपको सुनने में अटपटा जरूर लगेगा कि वे इस वजह से ट्रोल क्यों हो गई. दरअसल, एयरफोर्स डे के दिन ईशा ने ट्वीट कर लिखा, मुझे गर्व है कि मैं एयरफोर्स ऑफिसर की बेटी हूं. रियल हीरो ऑफ कैमरा होते हैं. देश की रक्षा करने के लिए इन हीरो को सलाम.
Proud to be an airforce officers daughter.the real heroes are off the screen #AirForceDay salute to all protecting our nation🙏🏽🇮🇳
— Esha Gupta (@eshagupta2811) October 8, 2017
एक्ट्रेस का यह ट्वीट उनके एक फैन को रास नहीं आया. उसने ईशा के ट्वीट का बेहूदा जवाब देते हुए कहा, अगर ऐसा है तो आप क्यों स्किन शो करती हैं? मैं जानता हूं कि ये निजी मामला है लेकिन सोचिए जब आपके पापा बेटी की बोल्ड तस्वीरें देखते होंगे तो उन्हें कैसा लगता होगा. आपका दिन शुभ रहे.
Then Why u always do skin show???? I know this is personal but imagine how it looks when a father see those kind of pics.. Have a nice day..
— iamfamous (@famous_24x7) October 8, 2017
फैन का यह अजीब सा जवाब ईशा गुप्ता के पल्ले नहीं पड़ा. इसके बाद तो उन्होंने उसे ऐसी लताड़ लगाई कि वह भी याद रखेगा. एक्ट्रेस ने कहा, चुप रहो, मुझे पता नहीं था कि मेरी वजह से ही हमें सैनिकों की जरूरत है. तुम्हारी बातों ने मेरी आंखे खोल दीं. अब मैं जाग गई हूं.
Shit buddy, didnot realise m the reason why we need our soldiers.. dude? Your statement just opened my eyes..m awakened. https://t.co/Zy1ENeEo5Q
— Esha Gupta (@eshagupta2811) October 8, 2017
ईशा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही अपनी न्यूड और बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. इन फोटोज की वजह से उन्हें आए दिन आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. लेकिन वह ट्रोलिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं देती और बिंदास रहती हैं.
उनकी फिल्म बादशाहो के दौरान उन्होंने कई बिकिनी फोटो शेयर की थी. जिसके बाद वह ट्रोल भी हुई थीं. इन कमेंट्स से बचने के लिए ईशा गुप्ता ने कमेंट सेक्शन ही ब्लॉक कर दिया था. टॉपलेस तस्वीरों पर एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा, कोई मेरे फोटो को वल्गर नहीं कह सकता. मुझे इन तस्वीरों के लिए नफरत से ज्यादा प्यार मिला है. मैं अभी बेस्ट शेप में हूं.
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता हुईं TOPLESS, सोशल मीडिया में वायरल हुई PHOTOS
वैसे ईशा गुप्ता ने बिपाशा बसु और इमरान हाशमी के साथ राज-3 में एक न्यूड सीन देकर पहले ही अपनी बोल्डनेस साबित कर दी थी.