scorecardresearch
 

वरुण की टीचर बनी जैकलीन, सीखा रही हैं POLE DANCE

फिल्म 'जुड़वा 2' स्टारर जैकलीन फर्नांडीज और वरुण धवन की जोड़ी अाजकल कुछ स्पेशल करने में बिजी है. जैकलीन अपने को  पार्टनर की पोल डांस टीचर बन गई हैं.

Advertisement
X
जैकलीन और वरुण
जैकलीन और वरुण

Advertisement

कॉमेडी फिल्म 'जुड़वा 2' में साथ काम करने वाले वरुण धवन और एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज फिर से एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वरुण और जैकलीन की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. जैकलीन पोल डांस टीचर बन गई हैं और उनके स्टूडेंट कोई और नहीं एक्टर वरुण धवन बने हैं.

हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोल डांस सीखते हुए एक फोटो शेयर की है जिसमें जैकलीन उन्हें डांस सिखाते हुए नजर आ रही हैं.

Not as easy as it looks. Thanks @jacquelinef143 and @lanaroxy. Really helps build up core fitness and flexibility. You gotta keep mixing it up

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

कुछ दिनों पहले जैकलिन ने भी पोल पर योग करते हुए एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था योगिनी.

Advertisement

सलमान ने वरुण धवन को पहनाईं अपनी 20 साल पुरानी जीन्‍स

‘Yogini’ with @lanaroxy ⭐️

A post shared by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

वरुण धवन और जैकलीन की फिल्म जुड़वा 2 बॉक्स ऑफिस काफी हिट रही. ये फिल्म सलमान खान की कॉमेडी फिल्म जुड़वा का रीमेक था. फिल्म इन दोनों के अलावा तापसी पन्नू भी लीड रोल में थीं.

वरुण धवन की जुड़वा 2 में इस रोल से DOUBLE धमाल मचाएंगे सलमान

बता दें कि वरुण इन दिनों शूजित सरकार की फिल्म 'अक्टूबर' की शूटिंग में बिजी है और दूसरी तरफ जैकलीन ने भी सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' साइन की है. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल अभी शुरू नई हुई है.

Advertisement
Advertisement