बॉलीवुड एक्ट्रेस कोयना मित्रा जल्द ही बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने वाली हैं. चौंकिए मत, एक्ट्रेस ने खुद ही एक ट्वीट के जरिए इस बात का हिंट दिया है. पिछले काफी समय से चर्चा थी कि कोयना मित्रा, बिग बॉस 13 में शामिल हो सकती हैं. अब उनके ट्वीट ने बिग बॉस में उनके हिस्सा लेने की ओर इशारा किया है.
दरअसल, कोयना ने दुर्गा माता की एक फोटो शेयर करते हुए लोगों को महालया की शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने लिखा था, "शुभो महालया इन एडवांस. दुग्गा दुग्गा. दुर्गा पूजा मिस करूंगी #DurgaPuja". उनके इस ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि कोयना बिग बॉस 13 का हिस्सा बन सकती हैं. फिलहाल, इस बात की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. क्या कोयना सही में बिग बॉस 13 में आ रही हैं, ये तो 29 सितंबर को ही पता चलेगा. तब तक उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है.
Shubho Mahalaya in advance.
Dugga Dugga. #WillMissPuja #DurgaPuja pic.twitter.com/315sVkxKtt
— Koena Mitra (@koenamitra) September 26, 2019
ओ साकी साकी गाने की ओरिजीनल एक्ट्रेस कोयना मित्रा पिछले काफी समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूर हैं. उन्हें पिछली बार 2015 में बंगाली फिल्म बेश कोरछी प्रेम कोरछी में देखा गया था. इसके अलावा कोयना को हाल ही में एक चेक-बाउंस मामले में छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इस मामले को उनके खिलाफ षडयंत्र बताया.
View this post on Instagram
शो में कोयना मित्रा के अलावा सिंगर अनु मलिक के छोटे भाई और म्यूजिक कंपोजर अबु मलिक के आने की भी खबर है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो के करीबी सूत्रों ने अबु मलिक के इस शो में शामिल होने की पुष्टि की है. सूत्रों का कहना है कि शो में आने के लिए अबु ने हामी भरी है और वे जल्द ही शो में नजर आएंगे.
बिग बॉस 13 में कोयना और अबु मलिक के अलावा टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई, टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टचार्जी, दलजीत कौर और आरती सिंह के नाम भी शामिल हैं. 29 सितंबर को शो का प्रीमियर होगा.