सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर कोई एक्टर के साथ जुड़े अपने लम्हों को याद कर रहा है. इस बीच, डांसर-एक्टर लॉरेन गॉटलिब ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस बातचीत में लॉरेन लिखती हैं कि वो छोटे प्रोजेक्ट्स नहीं करना चाहती हैं, जिस पर सुशांत भी एग्री होते हैं. साथ ही सुशांत बताते हैं कि कैसे आगे बढ़ा जा सकता है.
2016 में हुई थी बातचीत
सुशांत और लॉरेन के बीच ये बातचीत 2016 के दौरान की है जब सुशांत एमएस धोनी की शूटिंग पूरी कर चुके थे. व्हाट्सएप पर चैट के दौरान दोनों अपने करियर और आगे की संभावनाओं के बारे में डिस्कस कर रहे थे. खासकर टीवी से निकलकर फिल्मों में जाने और वहां सर्वाइव करने के बारे में दोनों के बीच बातचीत हो रही थी. इसी चैट में सुशांत सिंह राजपूत लॉरेन को बताते हैं कि उन्होंने धोनी की शूटिंग पूरी कर ली है जो सितंबर में रिलीज होने वाली है.
साथ ही सुशांत बताते हैं कि वे फिलहाल बुदापेस्ट में शूटिंग कर रहे हैं इसके बाद वे धर्मा प्रोडक्शन के लिए काम करेंगे.
View this post on Instagram
Advertisement
केबीसी 12: फिर शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, हिस्सा लेने की है एक शर्त
सोनू के बाद म्यूजिक माफिया पर भड़के अदनान सामी, उन्होंने खुद को भगवान घोषित कर दिया
टीवी से फिल्मों में शिफ्ट होने पर हुई थी चर्चा
सुशांत और लॉरेन इस बात पर चर्चा करते हैं कि कैसे टीवी से फिल्मों में शिफ्ट करना मुश्किल होता है. इस पर सुशांत कहते हैं, 'मैं अपनी च्वॉइसेस के कारण सर्वाइव कर पाया.' आगे सुशांत इसी बातचीत के दौरान कहते हैं कि पहले आपको अपने आप को मनाना पड़ता है फिर लोग अपने आप मान जाते हैं.
चैट पढ़कर दुखी हैं लॉरेन
सुशांत के साथ चैट शेयर करते हुए लॉरेन ने कहा कि मैंने किसी तरह आज व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज पढ़ें. इस मैसेज को पढ़कर मैं काफी दुखी हुई. मैं सुशांत के साथ काफी कनेक्शन फील करती थी क्योंकि हम दोनों ही यहां आउटसाइडर थे, मैं उसे प्रेरणा के लिए देखती थी. लॉरेन ने कहा कि सुशांत जैसे दिलवालों के चलते ही ये दुनिया अच्छी जगह है.