scorecardresearch
 

कैंसर से पीडि़त है अभिनेत्री लीजा रे

खूबसूरत महिलाओं में शुमार अदाकारा लीजा रे ने खुलासा किया है कि वे लाइलाज कैंसर ‘मल्टीपल माइलोमा’ से पीड़ित हैं.

Advertisement
X
लीजा रे
लीजा रे

Advertisement

कनाडा की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार अदाकारा लीजा रे ने खुलासा किया है कि वे लाइलाज कैंसर ‘मल्टीपल माइलोमा’ से पीड़ित हैं. लीजा रे ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि 23 जून को मुझे पता चला कि मैं मल्टीपल माइलोमा से ग्रस्त हूं. दो जुलाई से इसका इलाज शुरू हो गया.

ब्‍लॉग पर दी जानकारी
37 साल की कनाडाई भारतीय अभिनेत्री लीजा ने लिखा है कि मेरे अस्थिमज्जा की प्लाज्मा कोशिकाएं लाल रक्त कोशिकाओं को नष्ट कर रही थीं. मैं हर वक्त थकान महसूस करती थी. उन्होंने लिखा है कि जब मुझे इस बीमारी के बारे में पता चला तो मैंने कोई प्रतिक्रिया नही दी और न ही मैं रोई. मैं एक अभिनेत्री हूं और यकीन मानिए मैं नाटकीय हो सकती हूं.

शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की उम्‍मीद
लीजा ने अपने ब्लॉग में बताया है कि माइलोमा अस्थिमज्जा का कैंसर है जिससे 6000 कनाडाई प्रभावित हैं. हर साल इस बीमारी के 2100 नए मामले सामने आते हैं. ‘कसूर’ और दीपा मेहता की विवादास्पद फिल्म ‘वाटर’ की इस अदाकारा ने अपना इलाज होने तथा स्वस्थ होने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
Advertisement