scorecardresearch
 

मल्लिका शेरावत की नानी का निधन, फोटो शेयर कर एक्ट्रेस ने बताया

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की नानी का निधन हो गया है. मल्लिका ने सोशल मीडिया पर नानी की तस्वीर शेयर कर निधन की जानकारी दी.

Advertisement
X
मल्लिका शेरावत और उनकी नानी
मल्लिका शेरावत और उनकी नानी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत की नानी का निधन हो गया है. 9 सितंबर की सुबह मल्लिका की नानी ने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे लेते हुए इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. मल्लिका ने सोशल मीडिया पर नानी की तस्वीर शेयर कर निधन की जानकारी दी है.

मल्लिका ने नानी की तस्वीर के साथ लिखा, "आज का दिन मेरे लिए बहुत-बहुत ज्यादा दुखभरा है, क्योंकि मेरी प्यारी नानी का निधन हो गया है. मेरी नानी की आत्मा को शांति मिले."

View this post on Instagram

Today is a very very sad day for me as my beloved naani passed away. May her soul Rest In Peace #ripnaani 🙏🙏

A post shared by Mallika Sherawat (@mallikasherawat) on

मल्लिका कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन अब उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है. स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका ने अपने फिल्मों से दूरी को लेकर कहा था, "मैंने कई फिल्मों में रोल इसल‍िए गंवा द‍िए क्योंकि हीरो को डेट नहीं कर रही थी." उन्होंने बताया था, "इंडस्ट्री में ज्यादातर हीरो और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर अपनी गर्लफ्रेंड संग काम करना चाहते हैं. इस वजह से उन्हें कई फिल्मों से न‍िकाल द‍िया गया."

Advertisement

Advertisement
Advertisement