कुछ समय पहले टीवी क्वीन एकता कपूर मां बनी हैं. सरोगेरी प्रक्रिया से उन्हें बेटा हुआ है. जिसका नाम रवि कपूर रखा गया है. घर में बच्चे के आने से एकता काफी खुश हैं और वे अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने रवि के नामकरण की ग्रैंड पार्टी रखी थी. जहां टीवी जगत के कई नामी सितारों ने शिरकत की थी. एकता कपूर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ''जस्सी जैसी कोई नहीं'' फेम एक्ट्रेस मोना सिंह लिटिल किड रवि के साथ खेल रही हैं.
वे एकता कपूर के बेटे को पैंपर कर रही हैं. टीवी क्वीन ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में ''मासी लव'' लिखा है. बच्चे से बात करते हुए मोना एकता को कह रही हैं- तुम अभी भी शूट कर रही हो. बस हो गया एपिसोड. फिर मोना बच्चे से बात करते हुए कहती है- ''तुम्हारी मम्मी भी. कंटेट क्रिएटर है. कोई ड्राम करेगा.'' रवि के साथ खेलते हुए मोना सिंह का ये वीडियो बेहद क्यूट बन पड़ा है.
बता दें, एकता और मोना सिंह अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. मोना ने अपनी एक्टिंग करियर ''जस्सी जैसी कोई नहीं'' से शुरू किया था. उन्होंने एकता कपूर के सीरियल ''क्या हुआ तेरा वादा'' में लीड रोल प्ले किया है. तभी से वे दोनों अच्छे दोस्त हैं. इन दिनों मोना डिजिटल प्लेफॉर्म पर ज्यादा नजर आ रही हैं. वे एकता की वेब सीरीज में ''कहने को हमसफर है सीजन-2'' में काम कर रही हैं.
Advertisement
वहीं एकता कपूर आजकल बेटे संग जिंदगी का हर पल एंजॉय कर रही हैं. उनके भाई तुषार कपूर भी सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. एकता भाई के बेटे लक्ष्य के भी काफी करीब हैं. एकता ने अपने बेटे का नाम पिता जितेंद्र के ऊपर रखा है. दरअसल, रवि एक्टर जितेंद्र का असली नाम है. हां उन्होंने ज्योतिष की बता को ध्यान में रखते हुए ravi की स्पेलिंग में e (ravie) जोड़ा है.