scorecardresearch
 

बिग बॉस 14: सिद्धार्थ शुक्ला की को-स्टार को ऑफर, ये कॉमेडियन भी करेगा एंट्री!

बिग बॉस 14 का जल्द ही आगाज होने वाला है. सोशल मीडिया पर शो में पार्टिसिपेट करने वाले सेलेब्स के नामों की चर्चा तेज है. आए दिन कई नाम सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब इन दो सितारों को अप्रोच किए जाने की खबर है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

बिग बॉस 14 में पार्टिसिपेट करने को लेकर सेलेब्स के नाम लगातार चर्चा में आ रहे हैं. अब खबर है कि एक्ट्रेस नेहा शर्मा और कॉमेडियन बलराज सयाल देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बन सकते हैं. जानते हैं क्या है पूरा मामला.

इन दो सितारों को मिला बिग बॉस 14 का ऑफर

सबसे पहले बात करते हैं नेहा शर्मा की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहा शर्मा को बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया है. नेहा के साथ टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को भी शो का ऑफर दिया गया है. काफी ज्यादा चांस हैं कि ये दोनों ही एक्ट्रेस बिग बॉस 14 का हिस्सा बनें.

View this post on Instagram

🍳#friyay

A post shared by Neha Sharma 💫 (@nehasharmaofficial) on

Advertisement

घर बैठे बन सकते हैं कपिल शर्मा शो का हिस्सा, कॉमेडियन ने बताया तरीका

वहीं बलराज सयाल को लेकर चर्चा है कि वे भी सलमान खान के शो का हिस्सा हो सकते हैं. बलराज इन दिनों रियलिटी शो में ज्यादा ही इंटरेस्ट ले रहे हैं. वे मुझसे शादी करोगे, खतरों के खिलाड़ी 10 में पार्टिसिपेट कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बलराज को सीजन 14 के लिए अप्रोच किया गया है. बलराज ने भी शो को लेकर अपना इंटरेस्ट दिखाया है. लेकिन अभी चीजें फाइनल नहीं हुई हैं. बलराज को बिग बॉस के पिछले कई सीजन्स के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी.

View this post on Instagram

Sometimes you don’t need expressions #portrait #solo #photography #mensstyle #solotravel #selflove #yolo #2020 #balrajsyal #balraj #hellomummy #jaimahakaal

A post shared by BallRaaj (@balrajsyal) on

बच्चों को फोन दिलाने के लिए पिता ने बेची गाय, सोनू ने कहा- वापस दिलाते हैं

बात करें नेहा शर्मा की तो, बिग बॉस का मंच उनके करियर को बूस्ट दे सकता है. 31 जुलाई को उनका सिद्धार्थ शुक्ला संग रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो रहा है. गाने का नाम है दिल को करार आया. नेहा ने फिल्म क्रुक से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे. वे यमला पगला दीवाना 2, यंगिस्तान, क्या सुपर कूल है हम जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं

Advertisement

Advertisement
Advertisement