बॉलीवुड में इनदिनों फिल्मी खबरों से ज्यादा तलाक की खबरें सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में एक्टर रितिक रोशन और सुजैन के तलाक और फिल्ममेकर
प्रियदर्शन और उनकी एक्ट्रेस पत्नी लिजी के तलाक की खबरें सुर्खियों में रहीं. अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस पूजा भट्ट और उनके पति मनीष मखीजा ने
तलाक लेने का फैसला कर लिया है. पूजा भट्ट ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है.
To all those who care & especially those that don't my husband Munna & Me have decided to part ways after 11 glorious years of marriage.
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) December 8, 2014
इस कपल ने 2003 में शादी की थी. कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सुनने में आईं थी. लेकिन इस बार पूजा भट्ट ने ट्विटर पर यह साफतौर से कह दिया कि वह अपने पति से अलग होना चाहती हैं.