तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म 'ओम नमो वेंकेटेशाय' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. जहां नागार्जुन के प्रशंसकों को इस फिल्म का शिद्दत के साथ इंतजार है. फिल्म की निर्माता कंपनी साई कृपा एंटरटेन्मेंट ने फिल्म की एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल का फर्स्ट लुक जारी किया है.
यह दावा किया गया है कि इस फर्स्ट लुक में प्रज्ञा का फिल्म से जो सीन लिया गया है उसमें उन्होंने 14 किलोग्राम सोने का लहंगा पहन रखा है. यह तो पुष्टि नहीं की जा सकती कि इस दावे में कितना सच है. लेकिन प्रज्ञा ने फर्स्ट लुक को लेकर जो ट्वीट किया है उसमें एक हैशटैग #14kggoldlehenga भी दिया है.
And heres my #FirstLook from #OmNamoVenkatesaya! Glad to be a part of this project! 😇🙏#grace #beauty #14kggoldlehengahttps://t.co/MRn6CCiOtj
— Pragya Jaiswal (@itsmepragya) November 21, 2016
फिल्म का ये फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 26 साल की प्रज्ञा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'ये है मेरा फर्स्ट लुक ओम नमो वेंकेटेशाय से. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने से खुश हूं.'
इस फिल्म में नागार्जुन , प्रज्ञा जायसवाल के साथ अनुष्का शेट्टी, सौरभ और विमला रामन भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक के राघवेंद्र राव हैं.