scorecardresearch
 

इंटरनेट पर हिट है एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल का 14 किलो सोने का लहंगा

फिल्म 'ओम नमो वेंकेटेशाय' की एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल का लुक हो रहा है वायरल क्योंकि एक्ट्रेस ने वीडियो में पहना है 14 किलो सोने का लहंगा.

Advertisement
X
प्रज्ञा जायसवाल
प्रज्ञा जायसवाल

Advertisement

तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन की फिल्म 'ओम नमो वेंकेटेशाय' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. जहां नागार्जुन के प्रशंसकों को इस फिल्म का शिद्दत के साथ इंतजार है. फिल्म की निर्माता कंपनी साई कृपा एंटरटेन्मेंट ने फिल्म की एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल का फर्स्ट लुक जारी किया है.

यह दावा किया गया है कि इस फर्स्ट लुक में प्रज्ञा का फिल्म से जो सीन लिया गया है उसमें उन्होंने 14 किलोग्राम सोने का लहंगा पहन रखा है. यह तो पुष्टि नहीं की जा सकती कि इस दावे में कितना सच है. लेकिन प्रज्ञा ने फर्स्ट लुक को लेकर जो ट्वीट किया है उसमें एक हैशटैग #14kggoldlehenga भी दिया है.

फिल्म का ये फर्स्ट लुक रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 26 साल की प्रज्ञा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'ये है मेरा फर्स्ट लुक ओम नमो वेंकेटेशाय से. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होने से खुश हूं.'

Advertisement

इस फिल्म में नागार्जुन , प्रज्ञा जायसवाल के साथ अनुष्का शेट्टी, सौरभ और विमला रामन भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के निर्देशक के राघवेंद्र राव हैं.

Advertisement
Advertisement