राखी सावंत इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और बयानों की वजह से छाई हुई हैं. 2018 की शुरूआत में ही वह चर्चा में आ गई हैं. राखी अपनी एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या है राखी की फोटो में.
दरअसल, राखी ने नए साल के मौके पर अपनी एक बोल्ड फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. जिसमें वह स्विमसूट पहने पूल साइड पर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड एंड ब्लैक कलर में फ्लॉवर प्रिंट का स्विमसूट पहना है और ब्लू कलर के सनग्लासेज लगाए हैं. लेकिन राखी को कहां पता था कि लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आएगा.
क्या कंडोम एड बंद करने का फैसला राखी सावंत के खिलाफ साजिश है?
यूजर्स ने राखी की फोटो पर अश्लील और भद्दे कमेंट करने शुरू कर दिए. 23 घंटे के अंदर इस तस्वीर को 5 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक जरूर किया है. लेकिन कमेंट बॉक्स में ज्यादातर लोगों ने गंदे कमेंट ही किए हैं.
राखी सावंत को सपोर्ट, नन बनकर कंडोम का एड करना चाहती हैं सोफिया हयात
एक यूजर ने राखी को दरियाई घोड़ा तक कहा डाला. उन्होंने लिखा कि, ऐसा लग रहा है जैसे दरियाई घोड़ा पानी के बाहर सुस्ताता हुआ लगता है. एक ने लिखा, बाकी सब तो ठीक है लेकिन स्विमसूट थोड़ा टाइट हो गया है. एक यूजर ने लिखा- तस्वीर देखने के बाद मेरा तो उल्टी करने का मन हो गया है.