scorecardresearch
 

श्रीदेवी के गेटअप में यूं दिखेंगी रकुल, बर्थडे पर शेयर किया First Look

देखें, NTR की बायोपिक में कैसा होगा रकुल प्रीत का लुक. एक्ट्रेस फिल्म में श्रीदेवी का रोल निभा रही हैं.

Advertisement
X
रकुल प्रीत (फोटो: इंस्टाग्राम)
रकुल प्रीत (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

एक्ट्रेस रकुल प्रीत साउथ के सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री NTR की बायोपिक में श्रीदेवी का रोल निभा रही हैं. 10 अक्टूबर को अपने जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपना लुक रिवील किया है.

श्रीदेवी के गेटअप में अपना लुक शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- Presenting first look of #sridevigaru in #ntrbiopic !! ❤️ hope you like it ! तस्वीर में रकुल ने दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फेवरेट व्हाइट कलर प्रिंटेड साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वैलरी और व्हाइट बिंदी लगाई है. लेजेंडरी एक्ट्रेस श्रीदेवी का रोल मिलने से रकुल काफी एक्साइटेड हैं.

साउथ सिनेमा के दिग्गज राजनेता और एक्टर NTR की बायोपिक एक बड़ा प्रोजेक्ट है. इसे कृष डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म को दो पार्ट्स में रिलीज किया जाएगा. पहला भाग अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगा. वहीं दूसरा हिस्सा रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज किया जाएगा. खबर है कि मूवी के डायरेक्टर ने NTR की बायोपिक पर फोकस करने के लिए मणिकर्णिका को बीच में छोड़ा. तब जाकर कंगना रनौत ने जिम्मेदारी संभाली.

Advertisement

रकुल प्रीत के अलावा फिल्म में विद्या बालन भी नजर आएंगी. विद्या NTR की पत्नी का रोल करेंगी. इस मूवी से विद्या टॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. खबर है कि यह फिल्म 50 करोड़ रुपये में बन रही है. फिल्म की कहानी नंदमुरी तारका रामा राव (NTR) के जीवन के बारे में है. वह एक अभिनेता, प्रोड्यूसर, निर्देशक, एडिटर और राजनेता थे. इतना ही नहीं वे 7 साल तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर कार्यरत रहे थे.

Advertisement
Advertisement