scorecardresearch
 

पति में ये 3 खूबियां चाहती हैं अजय देवगन की को-स्टार रकुल प्रीत

फिल्म दे दे प्यार दे सुर्खियां बटरोने वाली रकुल प्रीत अब अपनी अगली तमिल फिल्म NGK के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. तमिल सिनेमा में ये फिल्म रकुल के करियर का फैसला कर सकती है.

Advertisement
X
एक्ट्रेस रकुल प्रीत
एक्ट्रेस रकुल प्रीत

Advertisement

फिल्म दे दे प्यार दे सुर्खियां बटरोने वाली रकुल प्रीत अब अपनी अगली तमिल फिल्म NGK के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. तमिल सिनेमा में ये फिल्म रकुल के करियर का फैसला कर सकती है. हालांकि टॉलीवुड इंडस्ट्री में रकुल को कामयाबी मिली है.

जब रकुल से पूछा गया कि वो अपने पति में कौन सी 3 क्वालिटीज देखना चाहती हैं? इस पर रकुल ने बताया कि वो ऐसे लड़के से शादी करना चाहती हैं, जिसकी हाइट 6 फीट हो. रकुल ने कहा, 'मैं अपने पति को सर उठाकर देखना चाहती हूं. अगर मैं हील्स पहनूं, तब वो मुझसे लंबा होना चाहिए.'

दूसरी क्वालिटी बताते हुए रकुल ने कहा, "लड़का अपनी लाइफ को लेकर पैशनेट होना चाहिए. जिंदगी में उसका कोई मकसद होना चाहिए. विजन होना चाहिए. चाहें वो कोई बड़ी शख्सियत ना हो, लेकिन अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करने की क्षमता रखता हो."

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on

तीसरी क्वालिटी को लेकर रकुल ने कहा, "रकुल को ऐसा लड़का चाहिए जो सच्चा हो. रकुल ने कहा, लड़के में अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए. जो मेरी तरह हो और चिल रहे."

रकुल ने ये भी बताया कि वो लंबे समय से सिंगल हैं. उन्होंने हंसते हुए कहा, "मैं नेशनल मीडिया को ये बता चुकी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं अभी तक सिंगल क्यों हूं."

रकुल ने NGK फिल्म में अपने रोल के बारे में जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका काफी यूनिक रोल है. रकुल ने यह भी कहा कि स्क्रीनटाइम उनके लिए मायने नहीं रखता है, बल्कि फिल्म में किरदार अच्छा होना चाहिए, जिसका स्क्रिप्ट पर इंपेक्ट पड़े.

Advertisement
Advertisement