scorecardresearch
 

रैंप वॉक से पहले घबरा जाती हैं रिचा चड्ढा

फिल्म 'मसान' में बेहतरीन काम के लिए तारीफें बटोर रहीं एक्ट्रेस रिचा चड्ढा कहती हैं कि वह रैंप वॉक से पहले घबरा जाती हैं. रिचा इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) में डिजाइनर आनंद शाह की शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर उतरी थीं.

Advertisement
X
रिचा चड्ढा
रिचा चड्ढा

फिल्म 'मसान' में बेहतरीन काम के लिए तारीफें बटोर रहीं एक्ट्रेस रिचा चड्ढा कहती हैं कि वह रैंप वॉक से पहले घबरा जाती हैं. रिचा इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) में डिजाइनर आनंद शाह की शो स्टॉपर के रूप में रैंप पर उतरी थीं.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे रैंप पर उतरने से पहले घबराहट होती है, लेकिन एक बार रैंप पर पहुंचते ही सहज हो जाती हूं.' रिचा आगे 'कैबरे' और 'मैं और चार्ल्स' फिल्म में नजर आएंगी.

इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक में तीसरे दिन कृति सेनन, कियारा आडवाणी, अदिति राव हैदरी , सोफी चौधरी, प्रीति जिंटा, इलियाना डिक्रूज, दीया मिर्जा और मधुर भंडारकर सरीखी हस्तियां अलग-अलग ज्वेलरी डिजाइनरों के लिए रैंप पर उतरीं.

 

Advertisement
Advertisement