एंड टीवी के सीरियल 'संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं' में संतोषी मां की भक्त स्वाति की राहों में बहुत मुश्किलें आने वाली हैं. क्योंकि देवी पौलमी ने संतोषी मां के संतोष को मिटाने के लिए अपना षडयंत्र रच दिया है. ये तो है सीरियल में आने वाला ट्विस्ट, लेकिन आज हम बात करेंगे देवी पौलमी की. लॉकडाउन से पहले इस किरदार को सीमा मिश्रा निभा रही थीं लेकिन अब इस किरदार में नजर आ रही हैं सीरियल 'बिदाई' की साधना यानी सारा खान.
पौलमी के रोल में सारा
आजतक के साथ खास बातचीत में पौलमी के किरदार के बारे में बताते हुए सारा खान ने कहा, "इस लॉकडाउन के दौरान मैं स्पिरिचुअल वर्ल्ड से बहुत ज़्यादा जुड़ी हूं. मेरा ये मानना है कि एक दिव्य शक्ति है जो आपके इर्दगिर्द होती है और हर समय आपको प्रोटेक्ट करती है. ये डेफिनेटली संतोषी मां का ही आशीर्वाद है जो मुझे ये सीरियल मिला. पौलमी का जो किरदार है वो हर तरफ से संतोषी मां का संतोष मिटाना चाहती है. संतोषी मां को परेशान करने के लिए वो उसके भक्तों पर मुसीबत लाती है. वो कलयुग में यकीन करती है और असुरों की बेटी है तो वो असुर परिवार की रानी है. अशांति फैलाना उसके नेचर में है वरना सबकुछ सरल हो जायेगा और ज़िन्दगी में कोई मज़ा नहीं बचेगा. तो वो हर समय कुछ न कुछ क्रिएटिव प्रॉब्लम लाती है जिससे उसको मज़ा आता है."
View this post on Instagram
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने पौलमी एक लुक के बारे में बताते हुए कहा, "मुझे पौलमी के किरदार के साथ-साथ उसका लुक बहुत अच्छा लगा और मैं हर दिन एक्साइटेड रहती हूं की क्योंकि हर दिन पौलमी के नए-नए लुक हैं."
View this post on Instagram
सारा खान ने सास-बहू के ड्रामे वाले सीरियल भी किए हैं और संतोषी मां और नमः जैसे पौराणिक सीरियल भी किए हैं. ये तीसरी बार है जब वे पौराणिक सीरियल में नजर आ रही हैं. अपने अनुभव को बताते हुए उन्होंने कहा, "नॉर्मल शो में जब काम करते हैं तो एक नॉर्मल इंसान का किरदार प्ले करते हैं. लेकिन पौराणिक सीरियल्स में चीजें बहुत फैंटसाइज होती हैं, क्योंकि आपने उन देवी देवताओं को कभी खुद देखा नहीं है कि वो कैसे हैं, उन्हें हमने एक किरदार में ढाला है. तो ये एक फैंटसी शो है और ज्यादातर क्रोमा शूट होता है क्योंकि देवी देवताओं की बात हो रही है तो स्वर्ग की बात हो रही है, वहां धरती नहीं दिखा सकते. तो ये क्रोमा में शूट करना अलग तरह का एक्सपीरियंस है."
रिया ने मेकअप-शॉपिंग और अपने भाई पर खर्च किए सुशांत के पैसे! ED करेगी जांच
गुंजन सक्सेना ट्रेलर: जांबाज ऑफिसर की प्रेरणादायक कहानी, दमदार जाह्नवी कपूर
View this post on Instagram
सीरियल्स और रियलिटी शो के अलावा सारा खान ने कई म्यूजिक वीडियो भी किए हैं जिनमें वो बोल्ड अंदाज़ में नज़र आईं हैं. जब आजतक ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें इस बात का डर है कि दर्शक उन्हें देवी पौलमी के किरदार में स्वीकार नहीं करेंगे तो उन्होंने कहा, "जब मैं कोई किरदार निभाती हूं तो मैं उस किरदार को न्याय देने की पूरी कोशिश करती हूं. सौभाग्य से उन सभी किरदारों में मुझे दर्शकों ने स्वीकार किया है. मुझे लगता है कि मैं जिस जूनून के साथ वो किरदार प्ले करती हूं वो स्क्रीन पर नजर आता है लोगों को. शायद यही वजह है की दर्शकों को मेरा हर अंदाज़ भा जाता है."
View this post on Instagram
साथ ही उन्होंने अपने फैंस से ये भी कहा, "पौलमी किरदार में आप लोग मुझे देख रहे हैं उसके अलावा गाने जो हैं वो मेरा पैशन है, वो मैं कभी नहीं छोडूंगी तो आप मुझे और भी अंदाज में देखते रहेंगे. बहुत जल्द मेरे दो गाने भी रिलीज़ होने वाले हैं जो मैं सबको बताउंगी."