scorecardresearch
 

कोबरा के साथ वीडियो पोस्ट करने वाली श्रुति उल्फत गईं 7 दिन के लिए जेल

छोटे पर्दे की मशहूर हिरोइन श्रुति उल्फत को कोबरा के साथ वीडियो पोस्ट करने के आरोप में 8 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. अब उन्हें 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
कोबरा सांप के सात एक्ट्रेस श्रुति उल्फत
कोबरा सांप के सात एक्ट्रेस श्रुति उल्फत

Advertisement

कोबरा के साथ वीडियो पोस्ट करने पर एक्ट्रेस श्रुति उल्फत को 16 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बुधवार को वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार किया था. उनके साथ एक और अभिनेत्री और दो प्रोडक्शन मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया है. एक्ट्रेस को वन्य जीव अधिनियम के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

 

 

जांच से सच आया सामने
हालांकि प्रोडक्शन टीम का कहना है कि ये कोबरा स्पेशल इफेक्ट्स से बनाया गया है और ये जीवित सांप नहीं है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पहले सोशल मीडिया से वीडियो डाउनलोड किया गया और उसके बाद कलिना फॉरेंसिक लैब भेजा गया. 17 जनवरी को मिली रिपोर्ट से सामने आया कि सांप असली था. रिपोर्ट के आधार पर अभिनेत्री को नोटिस भेजा गया और एक प्राथमिक अपराध रिपोर्ट (POR) दायर की.

Advertisement

एक्ट्रेस श्रुति उल्फत गिरफ्तार, पोस्ट किया था कोबरा के साथ वीडियो

चारों ने स्वीकार किया सच
बुधवार को दोनों अभिनेत्रियों और दोनों प्रोडक्शन मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखा कोबरा असली था.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
'डीएनए' की खबर के मुताबिक मुंबई प्रादेशिक विंग के वन अधिकारियों ने कुछ पशु कार्यकर्ताओं की शिकायत पर मामला दर्ज किया. वीडियो अक्टूबर 2016 में सीरियल 'नागार्जुन' के प्रमोशन के लिए बनाया गया था. श्रुति ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिससे ये वायरल हो गया.

Advertisement
Advertisement