एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. सोनाक्षी की ये फोटो साइड व्यू मिरर फोटो है. इस तस्वीर में वो येलो कलर के टॉप और मैचिंग शेड्स लगाए खूबसूरत नजर आ रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा-मुड़ मुड़ के ना देख, मुड़ मुड़ के...साइड व्यू मिरर है ना.
सोनाक्षी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
सोनाक्षी की इस साइड व्यू मिरर फोटो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर वायरल है. इस फोटो को एक घंटे में 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
मालूम हो कि सोनाक्षी सिन्हा आर्ट वर्क में भी काफी अच्छी हैं. वो बहुत अच्छी पेंटिंग्स बनाती हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने दिहाड़ी मजदूर की मदद के लिए अपने आर्ट वर्क की नीलामी का फैसला लिया था. सोनाक्षी ने एक वीडयो शेयर किया था. वीडियो में सोनाक्षी ने अपना आर्ट वर्क दिखाया. साथ ही बताया था कि वो दिहाड़ी मजदूरों के राशन के लिए अफनी पेंटिंग्स नीलाम कर रही हैं.
View this post on Instagram
मुड़ मुड़ के ना देख, मुड़ मुड़ के...side view mirror hai na 🙄
पहली बार पूरे परिवार के साथ घर पर देखी फिल्म, अमिताभ ने शेयर किया एक्सपीरियंस
पेड़ से आम तोड़ने का देसी जुगाड़, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया मजेदार वीडियो
वर्क फ्रंट पर, सोनाक्षी को पिछली बार सलमान खान संग फिल्म दबंग 3 में देखा गया था. इसके अलावा वो फिल्म कलंक, खानदानी शफाखाना में भी नजर आई थीं. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो सोनाक्षी, फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम करती दिखेंगी. इस फइल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं. अजय देवगन की ये फिल्म 1971 की भारत-पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित है. पंजाबी सुपरस्टार एम्मी विर्क में इसमें नजर आएंगे.