scorecardresearch
 

रैम्प पर नहीं उतरीं अभिनेत्री सोनम कपूर

‘मस्सकली’ फेम सोनम कपूर विल्स लाइफ स्टाइल फैशन वीक में रैंप पर चलने के बजाय दर्शकों की पहली पंक्ति में बैठी दिखाई दीं. अंकिता और अंजना भार्गव के कलेक्शन ‘वाल्क विथ मी’ के लिए आई सोनम को शो के बाद कैटरीना कैफ की जगह स्पाइस मोबाइल का नया चेहरा घोषित किया गया.

Advertisement
X

‘मस्सकली’ फेम सोनम कपूर विल्स लाइफ स्टाइल फैशन वीक में रैंप पर चलने के बजाय दर्शकों की पहली पंक्ति में बैठी दिखाई दीं. अंकिता और अंजना भार्गव के कलेक्शन ‘वाल्क विथ मी’ के लिए आई सोनम को शो के बाद कैटरीना कैफ की जगह स्पाइस मोबाइल का नया चेहरा घोषित किया गया.

Advertisement

सामान्य कपड़े पहन कर यहां आई सोमन ने पत्रकारों से कहा ‘यहां आकर मैं खुश हूं लेकिन मैं रैंप पर नहीं चलूंगी. फिर भी मैं यहां कुछ और शो देखने के लिए आउंगी.’ डिजायनर अंकिता और अंजना की जोड़ी 24 वर्षीय अभिनेत्री के अपने शो में आने और कलेक्शन को सराहे जाने से काफी खुश थी.

अंकिता और अंजाना ने पीटीआई को बताया ‘हमलोग बहुत खुश हैं कि वह एक विशेष अतिथि के तौर पर सोनम हमारे शो में यहां आईं. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण बात है. यदि आप आश्वस्त हैं तो आपको किसी विशेष व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी लेकिन यह हमलोगों की व्यक्तिगत पसंद थी.’ सोनम जल्द ही अनीस बज्मी के फिल्म ‘थैंक यू’ में अक्षय कुमार के साथ और धर्मा प्रोडक्शन की ‘आइ हेट लव स्टोरीज’ में इमरान खान के साथ दिखाई देने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement