एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मुंबई के बीकेसी इलाके में नया घर खरीदा है. अब वे अपने फैमिली वाले घर में नही रहेंगी.
अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के अनुसार सोनम कपूर ने मायानगरी मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्लेक्स (बीकेसी) इलाके में ड्यूप्लेक्स खरीदा है. सोनम कपूर का आशियाना इस बिल्डिंग के तीसरे और चौथे मंजिल पर है. इस घर की माप 7000 स्क्वेयर फीट है.
खबरों के मुताबिक सोनम कपूर की मौसी कविता सिंह (सुनीता कपूर की बहन) एक इंटीरियर डिजाइनर हैं वे ही इस घर को सजाएंगी. हालांकि सोनम ने अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन यह वही बिल्डिंग है जिसकी ग्यारहवीं मंजिल पर प्रोड्यूसर सुनील लुल्ला और किशोर लुल्ला रहते हैं.
इन दिनों सोनम कपूर अपनी फिल्म 'नीरजा' और 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी अपना खुद का घर खरीदा था.