आज है बॉलीवुड में अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी (13 अगस्त 1963) का जन्मदिन. फिल्मों में अपने बेहतरीन डांस और अदाओं से दर्शकों के दिलोदिमाग पर जादू कर देने वाली इस अदकारा ने 'मवाली', 'तोहफा', 'मिस्टर इंडिया', 'हिम्मतवाला', 'खुदा गवाह', 'चालबाज', 'नगीना' और 'लम्हे' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. आइए जानते हैं श्री देवी के जीवन की वो दिलचस्प बातें जिनसे हो सकता है कि अभी तक आप अनजान हों.
1. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिवकाशी में हुआ था.
2. श्रीदेवी के बचपन का नाम 'श्री अम्मा यंगर अयप्पन' था.
3. श्रीदेवी ने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की है और उनकी दो बेटियां जानवी और खुशी कपूर हैं.
4. श्रीदेवी मशहूर अभिनेता अनिल कपूर की भाभी हैं और सोनम कपूर उनकी भतीजी हैं.
5. श्रीदेवी ने एक्टिंग की शुरुआत 4 साल की उम्र में की थी, उन्होंने तमिल फिल्म 'थुनैवन' में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभाया था और उसके बाद कई सारी तमिल तेलुगू फिल्में की.
6. साल 1976 से 1982 के बीच श्रीदेवी ने कई सारी तमिल तेलुगू फिल्में की और रजनीकांत, कमल हसन जैसे सुपरस्टार्स के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया.
7. हिंदी फिल्मों में श्रीदेवी ने 1979 में 'सोलवां साल' से एंट्री मारी और उसके ठीक चार साल बाद जीतेन्द्र के साथ 'हिम्मतवाला' रिलीज हुई जो कि ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और इस फिल्म के बाद सबकी जुबान पर श्रीदेवी का नाम छा गया.
8. फिल्मों के साथ-साथ श्रीदेवी ने 2005 में टीवी शो 'काबूम' में भी काम किया था.
9. खबरों के मुताबिक 80 के दशक में श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती का लव अफेयर चल रहा था. डायरेक्टर राकेश रोशन की फिल्म 'जाग उठा इंसान' के दौरान श्रीदेवी को मिथुन से प्यार हो गया था और खबरें तो यहां तक थी कि दोनों ने गुपचुप शादी भी रचा डाली थी जिसके बारे में मिथुन ने प्रेस से काफी बाद में जिक्र भी किया था.
10. श्रीदेवी को स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'जुरासिक पार्क' में भी रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया था क्योंकि श्रीदेवी के हिसाब से यह कोई बड़ा रोल नहीं था.
11. साल 1993 की फिल्म 'बाजीगर' में श्रीदेवी डबल रोल करने वाली थीं लेकिन मेकर्स को लगा की दर्शक श्रीदेवी को शाहरुख खान के हाथों मारे जाने की बात को अच्छे ढंग से नहीं लेंगे और शाहरुख के साथ सहानुभूति नहीं रख पाएंगे, फिर बाद में दो अलग-अलग एक्ट्रेस काजोल और शिल्पा शेट्टी को लेकर एक अलग स्टोरी लिखी गई.
12. श्रीदेवी फिल्म 'बेटा' की ऑरिजिनल चॉइस थी लेकिन उन्होंने वह रोल नहीं किया क्योंकि पहले से ही श्रीदेवी अनिल कपूर के साथ कई सारी फिल्में कर रहीं थी. बाद में उनका रोल माधुरी दीक्षित के पास गया. इस रोल ने माधुरी को सुपरस्टार बना दिया.
13. अपने करियर की ऊंचाई पर श्रीदेवी को देश-विदेश के डायरेक्टर प्रोड्यूसर्स शादी का प्रपोजल दिया करते थे और खबरों के मुताबिक हॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक अमृतराज भी उनमें से एक थे.
14. साल 1983 से 1988 के बीच श्रीदेवी और जीतेन्द्र ने एक साथ 16 फिल्मों में काम किया जिसमें से 11 हिट फिल्में थी.
15. जब श्रीदेवी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आई तो उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी, उन दिनों श्रीदेवी की डबिंग एक्ट्रेस नाज किया करती थीं और श्री देवी के लिए अभिनेत्री रेखा ने भी 1986 की फिल्म 'आखिरी रास्ता' में डबिंग की थी. पहली बार हिंदी में श्रीदेवी ने अपनी 1989 की फिल्म 'चांदनी' में डबिंग की थी.
16. जब बोनी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के लिए श्री देवी को अप्रोच किया था तब श्रीदेवी की मां ने 10 लाख रुपये फीस ली थी और बोनी ने 11 लाख देकर श्रीदेवी को साईन किया था क्योंकि वह श्रीदेवी से रिश्ता बढ़ाना चाहते थे.
17. श्रीदेवी के साथ रितिक रोशन ने अपना सबसे पहला रोल फिल्म 'भगवान दादा' में किया था, रितिक चाइल्ड आर्टिस्ट थे.
18. श्रीदेवी के पिता का देहांत 1991 की फिल्म 'लम्हे' की शूटिंग के दौरान हो गया था, श्रीदेवी उन दिनों लंदन में शूटिंग कर रही थी. श्रीदेवी ने हवाई जहाज से भारत की उड़ान भरी फिर सारे क्रिया-कर्म के बाद वापस लंदन चली गई और वहां अनुपम खेर के साथ कॉमेडी सीन शूट किया.
19. श्रीदेवी को 1989 की फिल्म 'चालबाज' के गाने ' ना जाने कहां से आई है' की शूटिंग के दौरान 103 डिग्री का तेज बुखार था लेकिन फिर भी उन्होंने शूटिंग की और बाद में इसी फिल्म के लिए श्रीदेवी को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
20. फिल्म 'नगीना' के लिए जया प्रदा और 'चांदनी' के लिए रेखा को पहली पसंद माना गया था लेकिन दोनों फिल्में आखिरकार श्रीदेवी के हाथ आईं और इन फिल्मों ने श्री देवी को स्टार बना दिया.