scorecardresearch
 

सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस कर रहीं सनी लियोनी, मास्क लगाए शेयर की फोटो

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस करते हुए. ब्यूटी को देखने का और फ्रैश हवा लेने का ये अच्छा तरीका है. फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक शेड्स और ब्लैक मास्क लगाए नजर आईं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी

Advertisement

एक्ट्रेस सनी लियोनी इन दिनों यूएस में हैं. यूएस में सनी सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसके बारे में बताया एक्ट्रेस ने एक फोटो भी शेयर की. फोटो में सनी लियोनी मास्क लगाए नजर आईं.

सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस कर रहीं सनी

फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- गार्डन में सोशल डिस्टेंसिंग की प्रैक्टिस करते हुए. ब्यूटी को देखने का और फ्रैश हवा लेने का ये अच्छा तरीका है. फोटो में एक्ट्रेस ब्लैक शेड्स और ब्लैक मास्क लगाए नजर आईं. सनी की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

Practising Social Distancing at @descansogardens great way to get some fresh air and see the beauty of nature.

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

Advertisement

बच्चों और पति संग यूएस गईं सनी लियोनी

बता दें कि सनी कुछ समय पहले तक मुंबई में परिवार संग रह रही थीं. उन्होंने कई टिक टॉक वीडियो और लॉकडाउन में समय बिताते हुए फोटोज शेयर की थीं. फिर अचानक से सनी लियोनी भारत से यूएस चली गईं. वो अपने पति डेनियल वेबर और बच्चों के साथ यूएस गईं. सनी लियोनी ने मदर्स डे पर पोस्ट लिख सभी को इस बारे में बताया.

6 महीने का हुआ तारक मेहता की रीटा रिपोर्टर का बेटा , एक्ट्रेस ने लिखा इमोशनल नोट

विटामिन डी थेरेपी ले रहीं मलाइका अरोड़ा, बताया- सेहत के लिए कितना जरूरी

मदर्स डे पर सनी ने किया पोस्ट

उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'सभी मॉम्स को हैप्पी मदर्स डे. जब आपकी जिंदगी में बच्चे आ जाते हैं तो आप अपनी प्राथमिकताओं को पीछे छोड़ उनके बारे में सोचते हैं. डेनियल और मैं अपने बच्चों को वहां लेकर आए हैं जहां हमें लगता है कि वो इस अदृश्य वायरस कोरोना से ज्यादा सुरक्षित करेंगे. हमारे घर जो लॉस एंजलिस में है. मुझे पता है मेरी मां मुझे यही करने को कहती. मां आपको याद करती हूं मां.'

Advertisement
Advertisement