scorecardresearch
 

कारोबारी हैं एक्ट्रेस सुरवीन चावला के पति, सामने आई फोटो

एक्ट्रेस सुरवीन चावाला की सीक्रेट मैरिज के बाद  तस्वीरें भी सामने आ गई है.

Advertisement
X
सुरवीन चावला
सुरवीन चावला

Advertisement

एक्ट्रेस सुरवीन चावाला की सीक्रेट मैरिज के बाद  तस्वीरें भी सामने आ गई है. सुरवीन ने एक सोशल पोस्ट में शादी का ऐलान कर सभी चौंका दिया था. अब एक बार फिर इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करने के साथ पति के नाम का खुलासा भी कर दिया है. उनके हसबैंड का नाम अक्षय है.

इंस्टाग्राम पर की शादी की घोषणा

“One half of me is yours,the other half yours, Mine own,I would say;but if mine,then yours, And so all yours.” -(The Merchant of Venice) Shakespeare Lots of ❤️Surveen & Akshay. #Happilymarried💍 #Love #Bliss #Promiseforever Reportage Photography : @dsvisuals

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla) on

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा सामने आ रहा है कि सुरवीन ने शादी काफी पहले कर ली थी, अनाउंसमेंट अब कर रही हैं. सुरवीन ने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर शादी के बारे में बताया. फोटो में वो रेड गाउन पहने दिखाई दे रही हैं. बता दें कि हेट स्‍टोरी में अपने बोल्‍ड सीन को लेकर ये पंजाबी एक्ट्रेस काफी चर्चा में रही थी.

Advertisement

Congratulations, Surveen Chawla and Akshay Thakker! 😍 #SurveenChawla #AkshayThakker #WeddingDiaries #WeddingTimes #CoupleGoals #Couples #PicturePerfect #Bride #BridalLook #IndianBride #ItalianWedding #tellychakkar

A post shared by Tellychakkar Official ® (@tellychakkar) on

पिंकविला में छपी एक खबर की मानें तो सुरवीन ने 28 जुलाई 2015 में ही बिजनेसमैन अक्षय ठक्‍कर से इटली में शादी कर ली थी. अक्षय से एक्‍ट्रेस की मुलाकात 2013 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. सुरवीन चाहती थी कि वो अपनी शादी की घोषणा सही समय पर करें.

हेट-स्टोरी गर्ल सुरवीन चावला की अब तक की जर्नी

सुरवीन ने फिल्म 'हेट स्टोरी 2' में मेन लीड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कुछ समय पहले अजय देवगन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म 'पार्च्ड' रिलीज हुई थी, जिसमें सुरवीन के किरदार के लिए उन्हें काफी तारीफ मिली थी. बॉलीवुड में आने से पहले सुरवीन तमिल, तेलगु, पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. सुरवीन ने एक डांस रिएलिटी शो में क्रिकेटर एस श्रीसंथ के साथ जोड़ी के तौर पर हिस्सा लिया था.

पंजाबी फिल्मों में सुरवीन एक जाना माना नाम है. सुरवीन को पंजाबी फिल्मों के लिए काफी सारे अवॉर्ड मिल चुके हैं. सुरवीन ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
Advertisement