scorecardresearch
 

‘वीरे दी वेडिंग’ के लिए स्वरा भास्कर ने घटाया 10 किलो वजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की कमबैक फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए सिर्फ पटौदी की बेगम ही पसीना नहीं बहा रही हैं बल्क‍ि की फिल्म की दूसरी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर भी जमकर वर्कआउट कर रही हैं...

Advertisement
X
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर

Advertisement

'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर फिल्म की चार लीडिंग कैरेक्टर में से एक का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान और सोनम कपूर भी लीड रोल में हैं. चौथी एक्ट्रेस शिखा तलसानिया हैं.

खबर है कि फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर ने स्वरा को अपना वजन कम करने को कहा था. सूत्रों के अनुसार, स्वरा इसके लिए जिम में पसीना बहा रही हैं. साथ ही स्ट्रिक्ट डाइट भी फॉलो कर रही हैं. उन्होंने अब तक दस किलो वजन कम कर लिया है.

फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होनी है. यानी अभी अपना वजन कम करने के लिए स्वरा के पास एक महीने का समय और है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'ब्राइडमेड्स' की रीमेक बताई जा रही है.

'वीरे दी वेडिंग' के लिए इस तरह तैयारी कर रही हैं करीना कपूर खान

Advertisement

वहीं दूसरी तरफ करीना कपूर खान के अपोजिट टीवी और वेब सीरिज के फेमस एक्टर सुमित व्यास को कास्ट करने की बता चल रही है. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक 'वीरे दी वेडिंग' के मेकर्स एक्टर सुमित व्यास को लेने की बात कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि वो फिल्म में करीना के ब्वॉयफ्रेंड का रोल निभाते नजर आ सकते हैं. खबरों की मानें तो लंबे समय से इस बात पर चर्चा चल रही है और कुछ दिनों में ये फाइनल भी हो जाएगा.

चार दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में करीना के अलावा, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे. फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस बायोपिक फिल्म में नजर आएंगी करीना कपूर खान

 

Live TV

Advertisement
Advertisement