बीजेपी की राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी क्या दिक्कत हुई है, ये अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन उन्हें कोलकाता के साल्ट लेक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शुरुआती रिपोर्ट्स में उन्हें सेरेब्रल अटैक की बात कही जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
राज्य सभा की सदस्य बनाई गईं रूपा गांगुली...
गौरतलब है कि टीवी सीरियल 'महाभारत'में द्रोपदी का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं टीवी अभिनेत्री रूपा गांगुली सियासत में भी काफी सक्रिय हैं. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लिए लगातार काम करने के बाद उन्हें हाल ही में पार्टी ने अपना राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया है.