उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक की सफल अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. वे पिछले कुछ सालों में फिल्मों में कम नजर आई हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में ज्यादा रही हैं. उर्मिला, नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर लोगों की नजरों में आई थीं. चमत्कार, रंगीला, इंडियन, दौड़, चाइना गेट, खूबसूरत जैसी फिल्मों में उनका अभिनय देखने को मिला. उर्मिला के जन्मदिन पर जानिए उनके करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में.
उर्मिला मातोंडकर ने 42 साल की उम्र में खुद से 9 साल छोटे मॉडल और बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड मोहसिन मीर अख्तर के साथ शादी की थी. शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी. दोनों की शादी 2016 में हुई थी. उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी.
View this post on Instagram
उर्मिला के पति के बारे में बात करें तो मोहसिन अख्तर मीर, कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल हैं. उनका कपड़ों का कारोबार है, यही नहीं, वे जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में अभिनय भी कर चुके हैं.
View this post on Instagram
मोहसिन और मनीष मल्होत्रा आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. मोहसिन, 2007 में मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में दूसरे रनर अप रहे हैं. यही नहीं, मोहसिन, मनीष मल्होत्रा के कई शो में मॉडलिंग कर चुके हैं.
View this post on Instagram
शादी को प्राइवेट रखने पर उर्मिला ने कहा था- ''हमने वेडिंग सेरेमनी सिर्फ परिवार और दोस्तों के बीच ही रखी, क्योंकि हमारा परिवार चाहता था कि हम इसे ज्यादा शोर-शराबे वाला इवेंट ना रखें. यही कारण है कि हमने चंद लोगों को ही बुलाया.'' उर्मिला फिलहाल निजी जिंदगी में मशगूल हैं.
View this post on Instagram
I’m too sexy for glasses 😍🤩 #sundayfunday #brunch #friends #fun #madness #laugh 💃💃