उर्वशी रौतेला ने कुछ समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली है. साल 2013 में सिंह साब द ग्रेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस उर्वशी ने ज्यादातर बोल्ड रोल्स किए हैं. मगर अपनी अपकमिंग फिल्म में वे एक यूनीक रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म से उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल है. फिल्म का नाम वर्जिन भानुप्रिया है.
16 जुलाई, 2020 को उर्वशी की फिल्म वर्जिन भानुप्रिया रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वे एक यंग गर्ल के रोल में नजर आएंगी. उनके अपोजिट फिल्म में गौतम गुलाटी नजर आएंगे. फिल्म में अर्चना पूरन सिंह भी हैं जो उर्वशी की मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. मूवी जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म को लेकर चर्चा इसलिए भी है कि फिल्म में उर्वशी का रोल अपनी बाकी फिल्मों से जरा हटकर है.
शहनाज गिल की फैंस से अपील, मुझे गिफ्ट भेजकर अपने पैसे बर्बाद मत करो
रेखा के बंगले के पास मिले 4 कोरोना पॉजिटिव, अब तक नहीं हुआ एक्ट्रेस का टेस्ट
ऐसी खबरें भी सुनने में आ रही हैं कि उर्वशी की ये फिल्म एमा स्टोन की हॉलीवुड मूवी ईजी-ए से प्रेरित है. खुद एक इंटरव्यू के दौरान उर्वशी ने इस सवाल पर प्रतिक्रिया दी मगर कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया. उन्होंने कहा कि- बहुत सारे लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि क्या वर्जिन भानुप्रिया में मेरा रोल एमा स्टोन की फिल्म ईजी ए से प्रेरित है. मैं ये फैसला पूरी तरह से प्रशंसकों पर छोड़ती हूं. जब वे फिल्म देखेंगे तभी इसकी कहानी को समझ पाएंगे.
पागलपंती में पिछली बार आई थीं नजर
बता दें कि एक्ट्रेस भाग जॉनी, सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्ती, काबिल और हेट स्टोरी 4 जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा पिछली बार वे सैफ अली खान की मूवी पागलपंती में नजर आई थीं.