scorecardresearch
 

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम में हीरोइन होंगी वाणी कपूर, पहली बार दिखेंगे साथ

वाणी कपूर ने अक्षय कुमार के साथ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर बताया कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें जल्द से जल्द बेल बॉटम की शूटिंग शुरू होने का इंतजार है.

Advertisement
X
वाणी कपूर, अक्षय कुमार
वाणी कपूर, अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम को उसकी लीड हीरोइन मिल गई है. मूवी में अक्षय कुमार के अपोजिट वाणी कपूर को साइन कर लिया गया है. वाणी ने इंस्टा पर ये खुशखबरी शेयर की है.

अक्षय कुमार संग नजर आएंगी वाणी कपूर

वाणी कपूर ने अक्षय के साथ फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर बताया कि वे इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्हें जल्द से जल्द बेल बॉटम की शूटिंग शुरू होने का इंतजार है. अक्षय कुमार और वाणी कपूर की केमिस्ट्री तस्वीरों में देखते ही बनती है. ये पहली बार होगा जब पर्दे पर अक्षय संग वाणी की जोड़ी देखने को मिलेगी.

अली फजल ने मीम शेयर कर बताया, कोरोना से जंग के लिए कैसी इम्युनिटी की जरूरत

View this post on Instagram

Super Super Thrilled & Excited for this one !! Teaming up with the one & only @akshaykumar Sir 💥 🤩Can't wait !!! #Bellbottom Let's get this started ❤️ #VashuBhagnani @ranjitmtewari @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @emmayentertainment @pooja_ent

Advertisement

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_) on

बेल बॉटम को रंजीत एम तिवारी डायरेक्ट करेंगे. लॉकडाउन के दौरान फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है. फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखी है. मूवी को 2 अप्रैल 2021 में रिलीज किया जाएगा.

अक्षय ने उड़ाया था को-स्टार की डार्क स्किन का मजाक? एक्ट्रेस ने दी सफाई

पहले इस प्रोजेक्ट में कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन का कास्ट किए जाने की अटकलें थीं. अक्षय और नुपुर म्यूजिक वीडियो फिलहाल में साथ नजर आए थे. ये गाना जबरदस्त हिट रहा था. कहा जा रहा था कि नुपुर अक्षय की बेल बॉटम से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी. लेकिन अब इस प्रोजेक्ट के लिए वाणी कपूर को साइन कर लिया गया है. फिल्म से अक्षय कुमार के लुक पोस्टर सामने आ चुके हैं. इनमें अक्षय कुमार का रेट्रो अवतार देखने को मिला था. फिल्म स्पाई थ्रिलर होगी.

View this post on Instagram

I know there are enough memes out there about me clashing with myself one day but 22nd January 2021 is not that day 😜 #BellBottom will now release on 2nd April, 2021! #RanjitTiwari #VashuBhagnani @jackkybhagnani @deepshikhadeshmukh @onlyemmay @madhubhojwani @nikkhiladvani @emmayentertainment @pooja_ent

Advertisement

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

दूसरी तरफ इस साल दिवाली पर अक्षय कुमार की सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ कटरीना कैफ नजर आएंगी. दोनों की ऑनस्क्रीन पेयरिंग का काफी पसंद किया जाता है. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement
Advertisement