scorecardresearch
 

इंतजार खत्म... इस दिन रिलीज होगी विद्या बालन की फिल्म 'तुम्हारी सुलु'

विद्या बालन की फिल्म तुम्हारी सुलु की रिलीज डेट तय हो गई है. यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. विद्या के किरदार के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
विद्या बालन
विद्या बालन

Advertisement

विद्या बालन के फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. उनकी चहेती एक्ट्रेस की फिल्म तुम्हारी सुलु की रिलीज डेट तय हो गई है. यह फिल्म 17 नवंबर 2017 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या RJ सुलोचना उर्फ सुलु का रोल अदा करेंगी. वह लेट नाइट रेडियो जॉकी के रूप में दिखेंगी. कुछ सीन्स के लिए विद्या ने हिप-हॉप भी सीखा है. उन्होंने इससे पहले संजय दत्त स्टारर लगे रहो मुन्नाभाई में भी रेडियो जॉकी का रोल निभाया था. विद्या बालन के पति के रोल में मानव कौल नजर आएंगे. इसमें नेहा धूपिया भी हैं जो कि विद्या बालन के बॉस के रोल में दिखेंगी.

#TumhariSulu, starring Vidya Balan and directed by Suresh Triveni, to release on 17 Nov 2017. Produced by TSeries and Ellipsis Entertainment.

Advertisement

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on

फिल्म का टीजर और पोस्टर काफी मजेदार नजर आ रहा है. पोस्टर में वह सुपरगर्ल का पोज देते दिख रही हैं. मस्त और बिदांस विद्या का इस फिल्म में रोल काफी दिलचस्प है. टीजर में विद्या सेक्सी आवाज निकालने की कोशिश करती दिख रही हैं. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें श्रीदेवी के पॉपुलर सॉन्ग 'हवा हवाई' को रिक्रिएट किया गया है.

लोकल ट्रेन में विद्या बालन के सामने की गंदी हरकत, शो में खुलासा

हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर विद्या ने कहा था, यह एक खुशनुमा फिल्म है. मुझे पता है लोग इसे जरुर पसंद करेंगे. सिनेमा समाज का आइना होता है. इसलिए टॉयलेट- एक प्रेम कथा और तुम्हारी सुलु जैसी फिल्मों को बनाने की जरूरत है.

हर kiss के बाद विद्या बालन से ये कहते थे इमरान हाशमी

फिल्म को भूषण कुमार, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर ने प्रोड्यूस किया है. विद्या ने इससे पहले बेगम जान में काम किया था. फिल्म में बेगम जान के रोल के लिए क्रिटिक्स ने विद्या की जमकर तारीफ की थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. इसलिए अब विद्या को तुम्हारी सुलु से बेहद उम्मीदें हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement