scorecardresearch
 

विद्या बालन अस्पताल में भर्ती, किडनी में पथरी की आशंका

विद्या को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मंगलवार अस्पताल में भर्ती कराया. अबू धाबी से रवाना होने से पहले विद्या की पीठ में भयंकर दर्द होने के बाद अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
X

Advertisement

अभिनेत्री विद्या बालन को किडनी में पथरी होने की आशंका के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. विद्या के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘विद्या फिलहाल हिन्दुजा अस्पताल में विशेषज्ञों की देखरेख में हैं और जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगी.’

बयान के मुताबिक, विद्या को उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर ने मंगलवार अस्पताल में भर्ती कराया. अबू धाबी से अपने गंतव्य के लिए रवाना होने से पहले विद्या की पीठ में भयंकर दर्द होने के बाद अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया.

'पति के साथ किसी खास जगह जा रही थीं विद्या'
विद्या अपने पति के साथ नए साल नववर्ष और एक जनवरी को अपना जन्मदिन मनाने के लिए किसी गोपनीय जगह जा रही थीं.

विमान में ही बुलाना पड़ा डॉक्टर
अभिनेत्री के प्रवक्ता ने कहा, 'दर्द बहुत ज्यादा था और डॉक्टरों को विमान में ही बुलाना पड़ा जिसके बाद विद्या और सिद्धार्थ को विमान से उतरना पड़ा. उन्हें हवाई अड्डे पर बने क्लीनिक में जांच के लिए ले जाया गया. विद्या को अचानक तेज बुखार हो गया, जिसके लिए उन्हें दवा दी गयी. उसके तुरंत बाद वे विमान से मुंबई आ गए.'

Advertisement

प्रवक्ता ने बताया कि वापस आकर सिद्धार्थ ने विद्या को खार हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती कराया. कुछ जांच के बाद लगता है कि किडनी में पथरी की समस्या है.

Advertisement
Advertisement