scorecardresearch
 

मुश्किल में विद्या बालन की शादी, पति सिद्धार्थ ऱॉय कपूर की नई एक्ट्रेस से नजदीकी!

अभी कुछ दिनों पहले तो खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं. मगर अब उनकी शादी के ही मुश्किल में होने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि विद्या बालन और उनके प्रॉड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसकी वजह एक नई एक्ट्रेस है, जिसके साथ सिद्धार्थ की नजदीकियों के चलते विद्या नाराज हैं.

Advertisement
X
ये विद्या बालन की पहली जबकि सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी शादी है
ये विद्या बालन की पहली जबकि सिद्धार्थ रॉय कपूर की तीसरी शादी है

अभी कुछ दिनों पहले तो खबर आ रही थी कि एक्ट्रेस विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं. मगर अब उनकी शादी के ही मुश्किल में होने की चर्चा है. बताया जा रहा है कि विद्या बालन और उनके प्रॉड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसकी वजह एक नई एक्ट्रेस है, जिसके साथ सिद्धार्थ की नजदीकियों के चलते विद्या नाराज हैं. प्रेग्नेंसी की खबर को तो विद्या बालन ने एक बयान के जरिए खारिज कर दिया. मगर इस अलगाव पर उन्होंने चुप्पी साध रखी है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल में छपी खबर के मुताबिक सिद्धार्थ रॉय कपूर एक नई एक्ट्रेस को जोर शोर से प्रमोट करने में लगे हैं. विद्या पतिदेव के इस रुख से कतई खुश नहीं हैं. इसी के चलते उन्होंने अपने तमाम विदेशी दौरे भी कैंसिल कर दिए हैं. पूरी इंडस्ट्री आइफा अवॉर्ड के लिए अमेरिका गई, मगर विद्या मुंबई से नहीं हिलीं. खबर है कि विद्या सिद्धार्थ पर नजर रखने के लिए यह सब कर रही हैं.

अखबार के मुताबिक सिद्धार्थ शादी के बाद एक और एक्ट्रेस के करीब जा चुके थे. यह तब हुआ जब विद्या शूट के सिलसिले में प्रायः देश के बाहर होती थीं. बताया जा रहा है कि इन सबके चलते विद्या और सिद्धार्थ के बीच लगातार झगड़े हो रहे हैं.

इन्हीं के चलते विद्या बालन की अगली फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन में भी देरी हो रही है. विद्या पिछले कुछ हफ्तों से अपने माता-पिता के चैंबूर स्थित घर भी बार बार जा रही हैं. एक्ट्रेस के करीबी लोगों का कहना है कि अपनी शादी बचाने के लिए विद्या हर मुमकिन कोशिश करेगी.

Advertisement

सिद्धार्थ रॉय कपूर की यह तीसरी शादी है. उनकी पहली शादी बचपन की मुहब्बत से हुई थी. दूसरी पत्नी प्रॉड्यूसर के तौर पर काम करती थीं. उनका तलाक 2011 में हुआ था.

Advertisement
Advertisement