करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की ओर से किए जा रहे विरोध के बाद फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट, धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्वा मेहता, फॉक्स स्टार के सीईओ विजय सिंह, बाबुल सुप्रियो और कुलमीत मक्कर गुरुवार को गृहमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे.
पहले खबर थी कि आज दोपहर में होने जा रही इस मीटिंग में करण जौहर भी शामिल होंगे, लेकिन सूत्रों के मुताबिक करण फिलहाल मुंबई में हैं, तो जाहिर है करण इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगे. करण जौहर निर्देशित यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.
Karan Johar will not be in delegation(to meet HM),Dharma Productions's Apurva Mehta&Fox Star's Vijay Singh will be there:Mukesh Bhatt to ANI
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
इस मीटिंग के बाद मुकेश भट्ट ने बताया कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमें 100 फीसदी सहयोग देने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि वह मुख्यमंत्री से नियम कानून बनाए रखने की अपील करेंगे.
Rajnath Singh ji assured us 100% support and that he will convey to CM to maintain law and order: Mukesh Bhatt after meeting HM #ADHM pic.twitter.com/Q1BYpGmO0m
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
मुकेश भट्ट ने ये भी कहा कि राजनाथ सिंह सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से बात करेंगे ताकि 'ऐ दिल है मुश्किल' बिना किसी विरोध के रिलीज हो सके.
Rajnath ji said he will speak to CM of every state and that #ADHM will release without any violence or issue: Mukesh Bhatt after meeting HM
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
It doesn’t matter to us that Pak has banned our content in their country, our content is released worldwide & we don’t need Pak:Mukesh Bhatt
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
वहीं, बाबुल सुप्रियो और मधुर भंडारकर ने भी कुछ इस तरह राजनाथ सिंह की ओर से दिए जाने वाले सहयोग की बात की...
MNS workers are just trying to create fear in others mind, they don’t have any right to play with law & order:Babul Supriyo after meeting HM pic.twitter.com/Vef8SMyWg0
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
From now on Indian film makers will not be working with Paki artists, but these movies were made when situations were normal: Babul Supriyo pic.twitter.com/NiOnLIXH5C
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
#ADHM should be allowed to release smoothly, there should be no protest.Very happy that Rajnath ji assured producers: Madhur Bhandarkar pic.twitter.com/KKvCaACJE2
— ANI (@ANI_news) October 20, 2016
दरअसल, इस फिल्म को लेकर मल्टीप्लेक्स मालिकों को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) धमकी दी है कि 'ऐ दिल है मुश्किल' दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे, जिसके बाद प्रोड्यूसर्स और मुंबई पुलिस की मीटिंग हुई.
इस मीटिंग के बाद एक हेल्पलाइन सेटअप तैयार किया गया है, जिसके जरिए सभी सिंगल और मल्टीप्लेक्स स्क्रीन के मालिक डायरेक्ट क्राइम ब्रांच में संपर्क कर सकेंगे.