बहुत जल्द आधविक महाजन, टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ एक शॉर्ट फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'तमस' है. वैसे आपको बता दें की इस शॉर्ट फिल्म को आधविक ने ही डायरेक्ट किया है और इसके राइटर भी वो खुद ही हैं. इसमें एक्टिंग भी उन्होंने ही की है, यानी एक समय पर आधविक ने कई सारे काम कर लिए हैं.
इस शॉर्ट फिल्म को आधविक और रश्मि ने लॉकडाउन में अपने-अपने घर पर शूट किया गया है. दोनों ने फिल्म का कैमरा वर्क भी बखूबी संभाला है. आजतक से की खास बातचीत में आधविक ने अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म 'तमस' के बारे में बात की. उन्होंने बताया “ये शॉर्ट फिल्म है जो लॉकडाउन में शूट की गई है. मैंने ये कांसेप्ट बहुत पहले सोच रखा था लेकिन आजकल की जो सिचुएशन है उसपर मैंने सोचा कि शॉर्ट फिल्म के जरएि में अपनी ये सोच लोगों तक पहुंचा सकता हूं.”
View this post on Instagram
आगे आधविक ने कहा-“रश्मि को जब मैंने इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रिप्ट भेजी तो उन्होंने कहा कि ये रोल मुझे करना ही है और जैसे तैसे हम दोनों ने अपने अपने घर पर शूट किया और शॉर्ट फिल्म बनाई. रश्मि का जो पार्ट है वो उन्होंने अपने घर पर शूट किया और जैसा मुझे चाहिए था वैसा रश्मि ने किरदार को जस्टिफाई किया है. मैं बहुत खुश हूं कि रश्मि ने ये रोल प्ले किया.”
16 साल लंबे रिश्ते के बाद टीवी कपल मानिनी-मिहिर की शादी में आई दरार
प्रेग्नेंसी में दिखा सोफी टर्नर का कूल लुक, बेबी बंप में फोटोज वायरल
बात करें इस शॉर्ट फिल्म की तो ये एक लव स्टोरी है जिसमें ऋषि और कईना की रिलेशनशिप दिखाई जाएगी. कैसे दोनों इस रिलेशनशिप को संभालते हैं और उन्हें किन किन चीजों से गुजरना पड़ता है और कैसे वो एक दूसरे से कनेक्ट होते हैं. इसके आलावा इस शॉर्ट फिल्म में सोशल मुद्दे भी हैं. यानी बहुत जल्द फैन्स को दिखेगी रश्मि और आधविक की रील लव स्टोरी जिसमें रश्मि एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी.