बॉलीवुड के राइजिंग सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड कर लेने के बाद से कंगना रनौत बॉलीवुड के नेपोटिज्म पर लगातार जुबानी प्रहार कर रही हैं. वे सुशांत की सुसाइड का जिम्मेदार बॉलीवुड में दशकों से पल रहे नेपोटिज्म को दे रही हैं और यहां तक की वे इसे प्लान्ड मर्डर बता रही हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बेबाकी से नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाई है. इसके बाद से कई सारे लोग और भी लोग उनके सपोर्ट में उतर आए हैं. इसमें से एक नाम उनके एक्स-बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन का है.
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक्टर शेखर सुमन समेत कई सारे लोगों ने सीबीआई जांच की मांग की है. हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि सुशांत के सुसाइड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. अब शेखर सुमन के बेटे और कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन ने भी एक्ट्रेस का समर्थन किया है.
BRAVE ! ..... #KanganaSpeaksToArnab #KanganaRanaut Time for the rules to change ! I know shekhar jis efforts won’t go in vain now ! Truth shall prevail ! #SushanthSinghRajput #justiceforSushantforum #shekharsuman
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) July 19, 2020
अजय देवगन की डेब्यू फिल्म के पब्लिसिस्ट आरआर पाठक का निधन, एक्टर ने दी श्रद्धांजलिSometimes it’s important to leave your past aside ! It’s important we revolve as human beings ! Im just supporting a voice I feel will get us one step closer to a cbi inquiry for #SushantSinghRajpoot period . And no I don’t have an agenda and I don’t have a film releasing !
— adhyayan summan (@AdhyayanSsuman) July 19, 2020
अपने ट्वीट में अध्ययन सुमन ने कंगना रनौत को बहादुर कहा है. उन्होंने कंगना रनौत के नाम का जिक्र करते हुए लिखा कि- ब्रेव, अब समय आ गया है कि नियम बदले. मुझे पता है कि शेखर जी का प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा. सच सामने आना चाहिए. कभी-कभी ये जरूरी होता है कि हम अपने इतिहास को पीछे छोड़ दें. कभी-कभी जरूरी है कि हम सभी इंसानियत के लिए एक हो जाएं. मैं सिर्फ एक ऐसी आवाज का समर्थन कर रहा हूं जिससे मुझे ऐसा लगता है कि हम सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की सीबीआई जांच के और करीब जा सकते हैं. और हां मेरा कोई एजेंडा नहीं है ना ही मेरी कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है.
करिश्मा ने शेयर की राजकपूर की तस्वीर, कहा- मेरे हैंडसम दादा
बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में दिए गए अपने इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के दिग्गज नामों को लताड़ दिया. उन्होंने करण जौहर और महेश भट्ट समेत अन्य स्टार्स पर निशाना साधते हुए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव साझा किए. इंटरव्यू के बाद कई सारे लोग कंगना का समर्थन करते नजर आ रहे हैं. उनके समर्थन में नेता सुब्रहमण्यम स्वामी भी उतरे.
I applaud #KanganaRanaut who is braver & bolder than I am. 👏👏Only I know how a 'powerful' person has viciously tried to destroy my career. I stayed silent. Because I am not so brave... 😥@KanganaOffical
— Simi Garewal (@Simi_Garewal) July 18, 2020
सिमी ग्रेवाल ने कहा कंगना मुझसे ज्यादा बहादुर
इसके अलावा एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने भी कंगना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मैं शांत रही क्योंकि मैं बहुत ज्यादा बहादुर नहीं थी. मैं कंगना रनौत की तारीफ करती हूं कि वे मुझसे भी ज्यादा बहादुर और बेबाक हैं.