मिस इंडिया वल्र्ड 2015 रहीं अदिति आर्य का कहना है कि वह मिस वर्ल्ड के ताज को जीतने या हारने को लेकर चिंतित नहीं है क्योंकि उनका मुख्य मकसद इस प्रतियोगिता में देश की बेहतरीन सांस्कृतिक राजदूत बनना है.
अदिति ने बताया, इस प्रतियोगिता में जीतने या हारने से ज्यादा जरूरी में इस बात को मानती हूं कि आप जब इस प्रतियोगिता में शरीक होते हैं तो देश की आवाज आपके साथ होती है. आप वहां पर जैसे भी अपने आप को प्रस्तुत करें वह भारत को प्रस्तुत करने जैसा है. फैशन एट बिग बाजार फेमिना मिस इंडिया की विजेता रही अदिति ने कहा, मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं एक स्थायी प्रभाव छोडूं, न केवल मिस वर्ल्ड के आयोजकों और साथी प्रतियोगियों पर बल्कि उनसे जुड़े व्यापारिक प्रायोजकों पर भी ताकि यदि कोई भारत में निवेश करने का संभावित निवेशक हो तो वह प्रभावित हो.
इस प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर अदिति ने कहा कि निश्चित रूप से तैयारियों अभी खत्म नहीं हुई हैं. आप कितनी भी तैयारियां कर लीजिए लेकिन हमेशा कुछ और गुंजाइश बनी रहती है पर अभी के लिए वहप्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करेंगी, बाकी सब भविष्य पर निर्भर करता है.
इनपुट: PTI