पॉपुलर विवादित ग्रुप एआईबी की फाउंडर में से एक अदिति मित्तल साउथ मुंबई के एक रेस्त्रां में बुधवार को एक शो करने वाली थी. लेकिन एक राजनीतिक संस्थान के कुछ कार्यकर्ताओं से धमकियां मिलने के बाद ये शो कैंसल कर दिया गया.
रेस्त्रां के मैनेजमेंट ने उस राजनीतिक समूह का नाम बताने से इनकार कर दिया है. लेकिन साउथ मुंबई के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस कृष्णा प्रकाश के मुताबिक धमकी देने वाले ये कार्यकर्ता एनसीपी के छात्र समुदाय से थे.
ये शो काला घोड़ा स्थित चेवल बार एंड रेस्त्रां में बुधवार को रात 9:30 पर होना था. रेस्त्रां के मैनेजमेंट ने बताया कि राजनीतिक कार्यकर्ता अचानक यहां घुस आए और शो कैंसल करने को कहा. हमने उनसे पूछा कि अगर उन्हें अदिति ने होस्ट करने से दिक्कत है तो हम अदिति की जगह किसी को बुला सकते हैं. लेकिन उन्होंने साफ तौर पर पूरा शो ही कैंसल करवा दिया. रेस्त्रां के मालिक ने पुलिस के पास जाकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, बल्कि अपने क्लाइंट्स, परफॉर्मर और प्रॉपर्टी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शो कैंसल करना ही उचित समझा. ज्वाइंट कमिशनर ऑफ पुलिस धनंजय कमलाकर ने कहा है कि स्टैंड अप कॉमेडी प्रोग्राम के किसी भी आयोजक ने पुलिस प्रोटेक्शन की मांग नहीं की है.