scorecardresearch
 

कौन है अदिति? इम्तियाज अली की वेबसीरीज में आने के बाद हैं जिसके चर्चे

इम्तियाज अली की ये वेबसीरीज एक ऐसी लड़की भूमिका परदेसी के बारे में है जो मुंबई पुलिस में सीनियर कांस्टेबल है और अपनी विधवा मां के साथ रह रही है. इसके अलावा वे अपने पति को तलाक भी देना चाहती है. उसकी लाइफ में कई ऐसी परिस्थितियां बनती हैं कि वो अपने आपको एक अनाकर्षक समझने लगती है

Advertisement
X
अदिति पोहानकर सोर्स इंस्टाग्राम
अदिति पोहानकर सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

रॉकस्टार, हाईवे और तमाशा जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर इम्तियाज अली आजकल अपनी वेबसीरीज She को लेकर चर्चा में हैं. ये वेबसीरीज एक ऐसी लड़की भूमिका परदेसी के बारे में है जो मुंबई पुलिस में सीनियर कांस्टेबल है और अपनी विधवा मां के साथ रह रही है. इसके अलावा वे अपने पति को तलाक भी देना चाहती है. उसकी लाइफ में कई ऐसी परिस्थितियां बनती हैं कि वो अपने आपको एक अनाकर्षक समझने लगती है हालांकि मुंबई पुलिस ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने के लिए भूमिका को अंडरकवर एजेंट बनाया जाता है और इस ऑपरेशन के दौरान भूमिका की लाइफ बदल जाती है.

लैला मजनूं की स्क्रीनिंग पर हुई थी अदिति की इम्तियाज से मुलाकात

इस सीरीज में भूमिका का रोल अदिति पोहानकर ने निभाया है. अदिति इंडस्ट्री के लिए काफी नई हैं हालांकि उन्हें थियेटर का अनुभव हैं.अदिति की मुलाकात इम्तियाज अली से फिल्म लैला मजनूं की स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी. उस समय उन्होंने केवल एक फिल्म में काम किया था. इसके बाद उन्होंने अली को चाय के बहाने बताया था कि वे उनके साथ काम करना चाहती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#aaditipohankar #new one

A post shared by aaditi fans club (@aditi_pohankar) on

इसके कुछ दिनों बाद अली ने उन्हें अंधेरी में एक मीटिंग में बुलाया था और इसके कुछ सालों बाद उन्हें इस वेबसीरीज के लिए फाइनल कर लिया गया था. अदिति का स्क्रीन टेस्ट हुआ और इम्तियाज को वे इस शो के लिए पसंद आईं. इम्तियाज ने उन्हें इस शो के बारे में ब्रीफिंग देते हुए कहा था कि फिल्म में आप सबसे खूबसूरत नहीं रहेंगी लेकिन आपको ऐसे रहना है कि फिल्म का हीरो आपसे नजरें ना हटा सकें.

बता दें कि इस शो में अदिति के अलावा विजय वर्मा ने लीड भूमिका निभाई है. विजय ने इस सीरीज में एक ड्रग्स माफिया का किरदार निभाया है. विजय इससे पहले रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म गली बॉय में नजर आए थे. मोईन भाई के किरदार में विजय को काफी तारीफें मिली थीं.

Advertisement
Advertisement