scorecardresearch
 

‘डेयर डेविल’ बन गईं अदिति राव हैदरी

मर्डर-3 के सेट पर फिल्म की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का नाम डेयर डेविल पड़ गया. जानिए क्या है इसके पीछे की कहानी...

Advertisement
X
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी

मर्डर-3 के सेट पर फिल्म की अभिनेत्री अदिति राव हैदरी का नाम डेयर डेविल पड़ गया. अब सुनिए इस नाम के पीछे की कहानी.

Advertisement

फिल्म में एक सीन था जिसमें उन्हे चीता, अजगर और जिराफ के साथ शूट करना था.

पूरा क्रू इस बात को लेकर सोच रहा था कि अदिती क्या ऐसा कर पाएं. लेकिन उन्होंने बिना किसी झिझक के बखूबी इस शूट को अंजाम दे दिया. कुछ देर बाद सेट पर वे उन जानवरों के साथ खेलती नजर आईँ.

यह वही अदिती हैं, जिन्होंने ये साली जिंदगी और लंदन पेरिस न्यूयॉर्क में अपने बोल्ड तेवरों से सबका ध्यान खींचा था और मर्डर-3 में वह बोल्डनेस और बहादुरी दोनों में डेयर डेविल बनकर दिखा रही हैं.

Advertisement
Advertisement