scorecardresearch
 

#MeToo पर बोलीं अदिति- घटना के बाद नहीं मिला था 8 महीने तक काम

अदिति राव हैदरी ने इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव के सेशन Working Across Cultures: Blurring Boundaries में शिरकत की. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म अंतरिक्षम 9000 KMPH, अपकमिंग प्रोजेक्ट्स, MeToo मूवमेंट के बारे में खुलकर बात की.

Advertisement
X
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने इंडिया टुडे साउथ कॉन्क्लेव के सेशन Working Across Cultures: Blurring Boundaries में शिरकत की. इस सेशन को एंकर प्रीति चौधरी ने मॉडरेट किया. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म अंतरिक्षम 9000 KMPH, अपकमिंग प्रोजेक्ट, MeToo मूवमेंट के बारे में खुलकर बात की. बता दें, अदिति की तेलुगू मूवी अतंरिक्षम 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. इसमें वे एस्ट्रोनॉट का रोल निभा रही हैं.

एक्ट्रेस ने MeToo कैंपेन पर बोलते हुए कहा, ''जब मैंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो मुझे पता नहीं था कि ऐसा भी होता है. मैं न्यूकमर थी. मैं एक प्रोटेक्टव फैमिली से हूं. सच कहूं तो मैं कभी ऐसी बुरी घटना का शिकार नहीं हुई हूं. बस एक घटना हुई थी, उससे भी मुझे ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा था. दरअसल, मुझे ऑप्शन दिया गया था. करना है या नहीं. मैंने समझौता करने से मना कर दिया था. मुझे मालूम था कि मैं काम खो सकती हूं और मैंने खोया भी.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मेरे पास इस घटना का कोई सबूत नहीं है. अब मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती. आज मैं जो करना चाहती हूं वो कर रही हैं. मैं खुश हूं अपने काम से. हां उस समय मुझे दुख जरूर हुआ था. मैं सोचने लगी थी कि अब मुझे कभी काम नहीं मिलेगा. मैं रोने लगी थी तब मेरे मैनेजर ने मुझे समझाया. इस घटना के बाद मैं काफी नेगेटिव हो गई थी. मैंने अपनी मां को इस बारे में नहीं बताया था.''

3... 2.... 1... and we are off! #Antariksham9000kmph #InCinemasNow

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

#friyay

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

Perfectly poised peacock?!!!! Nah! Monkey me! 🐒

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

And it’s here... Mani sir and his labour of love #ChekkaChivanthaVaanam & #Nawab. Lots of luck to us all...and a big 🤗 to Mani sir who makes me believe dreams do come true... I hope you all love it! ❤️❤️❤️❤️❤️

A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) on

Advertisement

अदिति ने बताया कि मुझे 8 महीने तक काम नहीं मिला था. आजकल लोग मीटू पर बोल रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि जब आपको लगे तब बोलो. आप किसी को बोलने के लिए फोर्स नहीं कर सकते. अब खुलेआम बात हो रही है. लेकिन इससे ज्यादा सामने आने की जरूरत है. लोगों के खिलाफ कड़े फैसले लेने की जरूरत है. मुझे लगता है कि हाई अथॉरिटी पर एक्शन लेने से पहले ग्राउंड लेवल पर काम करने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement