आदित्य रॉय कपूर के नाम इस साल 200 करोड़ी फिल्मों के नाम जुड़ गए हैं. पहली 'आशिकी-2' और दूसरी 'यह जवानी है दीवानी'.
अब ताजा खबर यह है कि यशराज फिल्म्स ने उन्हें अपनी अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया है. उनके साथ लीड रोल में परिणति चोपड़ा होंगी. फिल्म का निर्देशन 'इशकजादे' फेम डायरेक्टर हबीब फैसल कर रहे हैं.
खास यह कि परिणति चोपड़ा को हबीब फैसल की 'इशकजादे' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं. फिल्म की कहानी हबीब फैसल ने ही लिखी है. फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी और मिड 2014 में रिलीज होगी. खास यह कि अपनी दोनों ही फिल्मों में पियक्कड़ का रोल कर चुके आदित्य रॉय कपूर अब क्या कमाल करते हैं.