यश राज फिल्म्स के अहम सदस्य और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा मीडिया से दूर रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी शादी के बाद पब्लिक में कम ही नजर आती हैं. मगर इस बार दोनों अपने नए घर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में आदित्य और रानी ने अपने पैतृक आवास यानी पिता यश चोपड़ा के बंगले को छोड़कर पड़ोस में ही अपना आलीशान घर खरीदा है.
दरअसल आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी पहले जुहू स्थित बंगले में रहते थे. यह बंगला यश चोपड़ा का है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अब आदित्य और रानी अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों ने अपने नए घर में गृह प्रवेश भी ऑर्गेनाइज किया था. उनके नए घर का लोकेशन यश चोपड़ा के बंगले के नजदीक है, जिससे रानी और आदित्य जब चाहे अपने पुराने घर दो मिनट के अंदर जा सकते हैं. बता दें कि आदित्य चोपड़ा और उनके छोटे भाई उदय चोपड़ा ने पुराने बंगले में अपना पूरा बचपन बिताया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आदित्य और रानी के नए घर में शिफ्ट होने की वजह यह भी बताई जा रही है कि शादी के बाद आदित्य खुद का घर सेट करना और अपनी शर्तों पर खुद के घर में जीवन बिताना चाहते थे. मालूम हो कि 2014 में रानी और आदित्य ने इटली में सीक्रेट मैरिज की थी. इस फंक्शन में उनके परिवार और दोस्तों के अलावा और कोई नहीं था. 2015 में रानी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
First look of Mardaani 2! #ranimukerji #ranimukherjee #ranimukherji #mardaani2 #firstlook
रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार रानी को फिल्म हिचकी में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म मर्दानी 2 में रानी को देखा जाएगा.