scorecardresearch
 

इस वजह से आदित्य और रानी मुखर्जी ने छोड़ा यश चोपड़ा का बंगला

निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा और उनकी पत्नी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपने पैतृक आवास यानी यश चोपड़ा के बंगले को छोड़कर पड़ोस में ही अपना आलीशान घर खरीदा है.

Advertisement
X
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी
आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी

Advertisement

यश राज फिल्म्स के अहम सदस्य और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा मीडिया से दूर रहते हैं. वहीं उनकी पत्नी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी शादी के बाद पब्ल‍िक में कम ही नजर आती हैं. मगर इस बार दोनों अपने नए घर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में आदित्य और रानी ने अपने पैतृक आवास यानी पिता यश चोपड़ा के बंगले को छोड़कर पड़ोस में ही अपना आलीशान घर खरीदा है.

दरअसल आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी पहले जुहू स्थ‍ित बंगले में रहते थे. यह बंगला यश चोपड़ा का है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अब आदित्य और रानी अपने नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले दोनों ने अपने नए घर में गृह प्रवेश भी ऑर्गेनाइज किया था. उनके नए घर का लोकेशन यश चोपड़ा के बंगले के नजदीक है, जिससे रानी और आदित्य जब चाहे अपने पुराने घर दो मिनट के अंदर जा सकते हैं. बता दें कि आदित्य चोपड़ा और उनके छोटे भाई उदय चोपड़ा ने पुराने बंगले में अपना पूरा बचपन बिताया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Posting after so long . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . #adityachopra #yrf #yashrajfilms #ranimukherjee #bollywood

A post shared by Aditya Chopra (@adi_choprafc) on

View this post on Instagram

#Hichki #promotions #nofilter

A post shared by Rani Mukerji Chopra (@ranimukerji_official) on

आदित्य और रानी के नए घर में शिफ्ट होने की वजह यह भी बताई जा रही है कि शादी के बाद आदित्य खुद का घर सेट करना और अपनी शर्तों पर खुद के घर में जीवन बिताना चाहते थे. मालूम हो कि 2014 में रानी और आदित्य ने इटली में सीक्रेट मैरिज की थी. इस फंक्शन में उनके परिवार और दोस्तों के अलावा और कोई नहीं था. 2015 में रानी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया.

View this post on Instagram

Happy New Year! 👧 May this year be full of joy, brightness, health, prosperity, success and happiness 🌟 #happynewyear #happynewyear2018 🎉🍹🍦🍕🍔☕ #ranimukerji #instagram #instahappy #instafun #instaqueen #letscelebrate #wow #love

A post shared by Rani Mukerji Chopra (@ranimukerji_official) on

View this post on Instagram

Advertisement

First look of Mardaani 2! #ranimukerji #ranimukherjee #ranimukherji #mardaani2 #firstlook

A post shared by 𝚁𝚊𝚗𝚒 𝙼𝚞𝚔𝚎𝚛𝚓𝚒 𝙲𝚑𝚘𝚙𝚛𝚊 (@ranimukerjifanclub) on

रानी मुखर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली बार रानी को फिल्म हिचकी में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. जल्द ही यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म मर्दानी 2 में रानी को देखा जाएगा.

Advertisement
Advertisement