इस प्रेस रिलीज का हिंदी अनुवाद
आदित्य : पापा, मैंने अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है, जिसे मैं डायरेक्ट करूंगा, पर पता नहीं आपको पसंद आएगी या नहीं.
यश चोपड़ा: तुम ऐसा क्यों सोचते हो ?
आदित्य: क्योंकि आप हमेशा चाहते हैं की मैं यशराज फिल्म्स की बड़ी फिल्में डायरेक्ट करूं, और यह उतनी बड़ी नहीं है.
यश चोपड़ा: तो तुम कहना चाहते हो की इस फिल्म में तुम्हारी डायरेक्शन वाली फिल्मों की तरह सामर्थ्य नहीं है ?
आदित्य: शायद नहीं.
यश चोपड़ा : तो तुम क्यों बनाना चाहते हो?
आदित्य: क्योंकि मुझे यह काफी पसंद है, मैंने यूं ही लिखना शुरू की थी और उसके बाद इसके प्रति मेरा आकर्षण बढ़ता गया, मुझे लगा कि यह फिल्म मैं अपने किसी डायरेक्टर को दे दूंगा और खुद प्रोड्यूस करूंगा, लेकिन लिखने का
बाद मुझे यकीन हो गया की इसे मैं ही डायरेक्ट करूंगा.
यश चोपड़ा : इस फिल्म में ऐसा क्या है जो तुम्हे इतना आकर्षित करती है.
आदित्य : मैंने आज तक जितनी भी फिल्में डायरेक्ट की है, ये उन सबसे अलग है. मैंने आज तक ड्रामा, गंभीर और इमोशनल फिल्में बनायी है, लेकिन यह हल्की फुल्की रोमांस वाली फिल्म है. यह सबसे हैपी, सबसे यंग और सबसे रिस्क वाली फिल्म है.
यश चोपड़ा : तुम्हें इस बात की टेंशन नहीं है कि यह फिल्म 100 या 200करोड़ नहीं कमाएगी ?
आदित्य : पिताजी, मैं इस फिल्म को नंबर गेम से फ्री होकर बनाना चाहता हूं. मैं सिर्फ कमाई के पीछे नहीं भागना चाहता, अगर यह फिल्म बेहतरीन बनेगी, तो पैसे तो खुद ब खुद कमाएगी.
यश चोपड़ा: मैं एक राज की बताता हूं बेटा, मैं हमेशा बड़ी फिल्मों का प्रोड्यूसर रहा हूं, लेकिन एक रिस्क लेने वाले इंसान के तौर पर भी कई फिल्में बनाई हैं, जिसका अहसास मैं किसी को भी नहीं होने देता हूं. रिस्क लेकर मैंने कई फिल्में बनाईं, कुछ अच्छी चलीं और कुछ नहीं, लेकिन उन सारी फिल्मों ने मुझे एक बेहतर और बड़ा फिल्ममेकर बनाया. तो आज मैंने कहना चाहूंगा कि आगे बढ़ो और वो फिल्म बनाओ जिससे तुम्हें प्यार है, लेकिन बनाते वक्त दृढ़ और निडर जरूर रहना - 'बेफिक्र होकर के' आदित्य की फिल्म का नाम 'बेफ़िक्रे - Those Who Dare To Love ' है.
करण जौहर ने यश चोपड़ा को याद करते हुए बेफिक्रे को लेकर पोस्ट किया है.
Aditya chopra is my mentor and my teacher....nothing makes me happier than to see him doing what he does best!!! #Befikre
— Karan Johar (@karanjohar) September 27, 2015