scorecardresearch
 

आदित्य नारायण ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर, ड्राइवर और महिला घायल, मिली जमानत

सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को मुंबई के वर्सोवा पुलिस ने एक्सीडेंट के केस में गिरफ्तार कर लिया है. उन पर अपनी कार से एक ऑटोरिक्शा को टक्कर देने का आरोप है.

Advertisement
X
आदित्य नारायण
आदित्य नारायण

Advertisement

सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को वर्सोवा पुलिस ने एक्सीडेंट के केस में गिरफ्तार कर लिया था. उन पर अपनी कार से एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मारने का आरोप है. ऑटोरिक्शा का ड्राइवर (उम्र 64 साल) और उसमें सवार एक महिला (उम्र 32 साल) घायल हो गए हैं. हालांकि आदित्य को अब जमानत मिल गई है.

यह घटना लोखंडवाला में इंद्रलोक बिल्डिंग के सामने हुई है. आदित्य के खिलाफ धारा 279 और 338 के तहत कार्रवाई की जाएगी. खबरों के मुताबिक, आदित्य खुद उस महिला को अस्पताल लेकर गए थे. 

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा फेम उदित नारायण के बेटे ने सरेआम किया ये काम

विवादों से पुराना नाता

पिछले साल अक्टूबर में आदित्य का एक एयरलाइन के स्टाफ मेंबर को धमकाने और आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सामने आया था. दरअसल, रायपुर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त लगेज के मुद्दे पर आदित्य और इंडिगो कर्मियों के बीच जमकर बहसबाजी हुई थी. इसके बाद आदित्य ने इंडिगो कर्मियों को देख लेने तक की धमकी दे डाली.

Advertisement

आदित्य रायपुर एक इवेंट में गाना गाने आये थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद वो रायपुर से मुंबई जा रहे थे. इंडिगो प्रबंधन के मुताबिक आदित्य को अतिरिक्त लगेज के लिए लगभग 13 हजार रूपये इंडिगो को देने थे, लेकिन वह 10 हजार रूपये देने पर अड़े थे. जिस समय इंडिगो कर्मचारियों से आदित्य की तू तू मैं मैं हो रही थी, उस वक्त किसी पैसेंजर ने मौके का वीडियो बना लिया था.

Advertisement
Advertisement