scorecardresearch
 

नेहा कक्कड़ संग रिश्ते पर बोले आदित्य नारायण- हम दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री के शाहरुख-काजोल

आदित्य से जब नेहा कक्कड़ संग रिलेशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे दोनों किसी ना किसी शो में आपस में टकरा ही जाते हैं. जिस भी शो में दोनों साथ काम करते हैं वह सफल होता है. वे दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री के शाहरुख खान-काजोल हैं.

Advertisement
X
आदित्य नारायण-नेहा कक्कड़
आदित्य नारायण-नेहा कक्कड़

Advertisement

टीवी स्टार आदित्य नारायण अपने अपने अफेयर्स के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों इंडियन आइडल शो में सिंगर नेहा कक्कड़ संग उनके रिलेशन और शादी की खबरों ने दोनों सेलेब्स को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई थी. फैंस के लिए यह बहुत बड़ा सरप्राइज था. हालांकि बाद में पता चला कि उनका अफेयर और शादी महज एक नाटक था. अब एक इंटरव्यू में आदित्य ने अपने रिलेशनश‍िप स्टेटस पर चर्चा की है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में आदित्य ने नेहा कक्कड़ संग रिलेशन को लेकर काफी कुछ बताया. सबसे पहले तो उन्होंने लॉकडाउन पर बातें की. आदित्य ने कहा कि देश में जो कुछ भी अभी हो रहा है वो देख कर दुख होता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोरोना वायरस जल्द खत्म हो जाएगा और सब कुछ पहले जैसे ही ठीक हो जाएगा. आदित्य ने हाल में अपने नए वीडियो सॉन्ग को रिलीज किया है. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस वीडियो से वे जितना पैसा कमाएंगे, वह पीएम केअर्स फंड में डोनेट किया जाएगा.

Advertisement

नेहा अभी देश की महंगे सिंगर्स में शुमार- आदित्य

नेहा कक्कड़ संग काम करने पर आदित्य ने काफी सारी बातें की. उन्होंने कहा- 'यह जो वीडियो अभी रिलीज हुआ है उसमें नेहा कक्कड़ को इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि वह एक सोलो सॉन्ग है और नेहा उस तरह के वीडियोज में काम नहीं करती जिसमें वे गाना नहीं गा रही हैं. और दूसरी बात कि मैं अभी नेहा को अफॉर्ड नहीं कर सकता क्योंकि वे अभी देश की टॉप मोस्ट सिंगर्स में शुमार हैं. लेकिन हां, जब मेरा चैनल अच्छा करने लगेगा तक मैं नेहा को अपने काम में लूंगा और मुझे पता है वो भी मेरे काम का हिस्सा बनकर बहुत खुश होगी.'

रामायण: 2 हफ्ते में तैयार हुआ पहला एपिसोड, चैनल अधिकारियों को नहीं था पसंद

पर्दे पर गांधी का रोल करने वाले पहले भारतीय हैं 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी', कैसे मिला था रोल?

हम म्यूजिक इंडस्ट्री के शाहरुख-काजोल हैं- आदित्य

आदित्य से जब नेहा कक्कड़ संग रिलेशन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे दोनों किसी ना किसी शो में आपस में टकरा ही जाते हैं. जिस भी शो में दोनों साथ काम करते हैं वह सफल होता है. वे दोनों म्यूजिक इंडस्ट्री के शाहरुख खान-काजोल हैं. सिर्फ इतना ही नहीं आदित्य ने यह भी कहा कि उनका ऑन-स्क्रीन रोमांस आगे भी जारी रहेगा, कम से कम उनकी तरफ से. अब आदित्य ने भले ही नेहा के लिए अपनी फीलिंग्स का साफ-साफ जवाब नहीं दिया लेकिन उन्होंने इशारों में काफी कुछ कह दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement