scorecardresearch
 

बिग बॉस 13: आदित्य नारायण की मेकर्स से हो रही है बात, बन सकते हैं कंटेस्टेंट

चर्चा है कि शो में सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण शामिल हो सकते हैं. आदित्य कई विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं.

Advertisement
X
आदित्य नारायण (फोटो: इंस्टाग्राम)
आदित्य नारायण (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. ऐसे में शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं. सीरियल दिल से दिल तक फेम एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम की चर्चा थी जिन्हें लेकर पिछले साल कई विवाद सामने आए थे. अब चर्चा है कि शो में सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण शामिल हो सकते हैं. आदित्य कई विवादों के कारण सुर्खियों में रहे हैं.

स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के जरिए बताया है कि हाल ही में आदित्य और बिग बॉस के प्रोड्यूसर्स की मुलाकात हुई थी. आदित्य और मेकर्स के बीच शो के टर्म्स एंड कंडीशंस और कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो आदित्य नारायण शो में नजर आ सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Everyone’s posting a picture of what they’ll look like after a few decades. So I thought I’d do the same. Here you go.

A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial) on

View this post on Instagram

Take time to deliberate, but when the time for action comes, stop thinking and go in - Napoleon Bonaparte

A post shared by Aditya Narayan (@adityanarayanofficial) on

आदित्य नारायण टीवी होस्ट कर काफी फेमस हुए थे. इसके अलावा उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है. उन्होंने परदेश और रंगीला जैसी फिल्मों में बाल एक्टर के रूप में काम किया था. उन्होंने 2010 में रिलीज हुई हॉरर ड्रामा मूवी शापित में काम किया था. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की रामलीला फिल्म में अपनी वॉइस दी थी.

बता दें कि आदित्य रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 9वां सीजन का भी हिस्सा रह चुके हैं. उस दौरान वह शो के फर्स्ट रनरअप बने थे. इन दिनों वह कलर टीवी के सीरियल खतरा खतरा खतरा में नजर आ रहे हैं. इसमें उनके अलावा कॉमेडियन-एक्टर भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि आदित्य का विवादों से गहरा नाता रहा है. साल 2017 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यहार करते नजर आए थे. पिछले साल उनकी कार ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी थी जिसमें ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया था.

Advertisement
Advertisement