बॉलीवुड में वैसे तो रोमांटिक फिल्म से करियर की शुरूआत को सेफ़ माना जाता है लेकिन स्टार गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण विक्रम भट्ट की ‘शापित’ से आगाज करेंगे जोकि एक हॉरर फिल्म है.
फिल्म ‘शापित’ में आदित्य एक युवा का किरदार कर रहे हैं जो बुरी आत्मा को भगाने का काम करता है और 300 साल पुराने एक श्राप को खत्म करने में लगा है. यह श्राप उसके अपनी प्यार के रास्ते में रूकावट बना है.
आदित्य ने कहा, ‘राज और 1920 के बाद भट्ट की यह तीसरी भूतहा फिल्म है. हम इसे एडवेंचर हॉरर फिल्म कह रहे हैं. यह कुछ कुछ ‘इंडियाना जोंस’ की माफिक है. मैं इसमें भूत की खोज में लगा हूं.’