2 अक्टूबर को आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हो हुआ जिसमें वह एयरलाइन स्टाफ को धमकाते हुए आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल कर रहे थे. इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर आदित्य को काफी ट्रोल भी किया गया. इस विवाद के बाद आदित्य के कॉलेजमेट ने खुलासा किया है कि वह अपने स्वभाव की वजह से कॉलेज से सस्पेंड किए जा चुके हैं.
जैसे ही इस यूजर ने ट्विटर पर ये खुलासा किया उसका ट्विटर अकांउट सस्पेंड कर दिया गया है. ट्विटर पर अब श्रुति वोजल्हा के नाम से कोई अकाउंट नहीं दिख रहा है. श्रुति ने ट्वीट किया था कि कॉलेज टाइम में भी आदित्य को स्कूयोरिटी गार्डस के साथ मिसबिहैव करने के लिए एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किया जा चुका है. ये उनकी पुरानी आदत है.
2 अक्टूबर को किया गया से ट्वीट अब कहीं भी दिख नहीं रहा है. ट्विटर पर कई लोग श्रुति के सपोर्ट में सामने आए हैं.
@shrutivojhala Don't fear. You done the right thing. Don't reply these trollers. Just think dog work is barking they will do there's u do ur
— Divyansh Dadhich (@imYouKnowWhoIAm) October 4, 2017
उदित नारायण का 'सफाईगीरी सिंगेथॉन' में खास अंदाज...
I salute you @shrutivojhala. That's epic!
— Chatterbot (@nandiniriyer) October 2, 2017
बता दें कि टीवी पर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा लिटिल चैम्प होस्ट करने वाले आदित्य का हाल ही में एक गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा. कुछ लोग इसे फूहड़ करार दे रहे हैं. इसके गीत में कुछ फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल हुआ है. गाने का नाम है 'Body Like A Bomba'. इसे यूट्यूब पर काफी लाइक्स मिल रहे हैं. अभी तक इसे 1,063,427 बार देखा जा चुका है. कुछ यूजर्स ने यूट्यूब पर कमेंट कर इसे फूहड़ भी करार दिया.
स्टाफ से की बदतमीजी का मामला
आदित्य का जो वीडियो वायरल हुआ उसमें वह एयरलाइन स्टाफ को धमकाते हुए आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल कर रहे थे. सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख उनके पिता और जाने-माने सिंगर उदित नारायण बेटे के बचाव में उतरे हैं.हिंदुस्तान टाइम्स उदित ने कहा, आदित्य बचपन से ही अच्छे बच्चों की तरह रहा है. उसने अच्छा काम किया है. पता नहीं ये वहां पर क्या आपस में झगड़ा हुआ और बहस हुई. वीडियो में तो वो गुस्से में लग रहा है. बेटे के एयरलाइन स्टाफ के साथ गाली-गलौच पर पिता उदित नारायण ने कहा, मुझे अच्छी तरह से घटना की जानकारी नहीं है क्योंकि उस समय मैं वहां नहीं था. मैंने टीवी पर वह वायरल वीडियो देखा था. मैं क्या कहूं इस बारे में कुछ समझ नहीं आ रहा है.
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा फेम उदित नारायण के बेटे ने सरेआम किया ये काम
बता दें, आदित्य का वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था और आदित्य को 'बिगड़ा लड़का' करार दे दिया था.