scorecardresearch
 

कंगना के एक्‍स बॉयफ्रेंड बोले आरोप साबित हुए तो जाऊंगा जेल, भेजा नोटिस

कंगना रनोट का विवादों से सामना लगातार जारी है. उनके एक्‍स बॉयफ्रेंड आदित्‍य पंचोली ने फिर उनकी मुश्‍किलें बढ़ा दी हैं. उन्‍होंने कंगना से उनके खिलाफ लगाए आरोपों को साबित करने को कहा है? 

Advertisement
X
कंगना रनोट, आदित्‍य पंचोली
कंगना रनोट, आदित्‍य पंचोली

Advertisement

कंगना रनोट ने पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्‍यू में अपने एक्‍स बॉयफ्रेंड पर निशाना साधा था. इसमें रितिक रोशन से लेकर आदित्‍य पंचोली तक शामिल थे. कंगना ने आदित्‍य पर तमाम आरोप लगाए थे.

कंगना ने कहा था कि आदित्य उन्हें अक्सर परेशान करते थे. उन्‍होंने यह बात आदित्‍य की पत्‍नी जरीना वहाब को भी बताई थी, लेकिन उन्‍होंने उनकी मदद नहीं की. इस सब आरोपों पर अब आदित्‍य पंचोली ने कंगना के खिलाफ कदम उठाया है. spotboye.com के अनुसार, कंगना के एक्स ब्वॉयफ्रेंड आदित्य पंचोली और पत्नी जरीना वहाब ने उन्हें क्रिमिनल और मानहानि का नोटिस भेजा है. रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य और जरीना ने अपने केस के लिए जमीर खान और श्रेया श्रीवास्तव नाम के वकील भी हायर किए हैं. आदित्य पंचोली का कहना है, " मैंने कंगना को लीगल नोटिस भेजा है.यह कानूनी प्रक्र‍िया है. यदि कंगना मुझ पर लगाए आरोपों को साबित कर पाती हैं तो मैं जेल जाऊंगा."

Advertisement

कंगना की कंट्रोवर्सी पर करण ने दिया जवाब, कहा- इस्तेमाल हो रही हैं कंगना

इन लीगल नोटिस ने कंगना की मुसीबतें फिलहाल बढ़ा दी हैं. दूसरी ओर उनकी फिल्‍म सिमरन भी बॉक्‍स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. यह बताया जा रहा था कि कंगना का टीवी इंटरव्‍यू उनके फिल्‍म प्रमोशन का हिस्‍सा था.

Advertisement
Advertisement